Placeholder canvas

IND vs WI : सीरीज हारने के बाद छलका वेस्टइंडीज के कप्तान का दर्द, बताया टीम इंडिया के खिलाफ कहां हुई चूक

टीम इंडिया ने चौथे टी-20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 59 रनों से प्राप्त करके पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन का दर्द छलका है।

मैच का रुख बदलने का किया था प्रयास, रन आउट होकर लौटना पड़ा पवेलियन

2 24

चौथा T20 में कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने विस्फोटक पारी खेलकर मुकाबले का रुख मेजबान टीम के पाले में करने की कोशिश की। उन्होंने इस मैच में 8 गेंदों पर तेज तर्रार 24 रन की पारी खेली। हालांकि, निकोलस पूरन रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

उन्हें संजू सैमसन ने रन आउट किया। भारत के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में एक के बाद एक विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज की टीम को संभलने का मौका नहीं दिया। ऐसे में टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने मुकाबले के बाद टीम की हार पर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

खिलाड़ियों के बीच नहीं हो सकी पार्टनरशिप

nicholas p press

भारत के हाथों चौथे टी-20 मुकाबले में 1 रनों की हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस और अन्य पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए कहा,“हम जानते हैं कि उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जिस तरह से हमारे खिलाड़ी वापस आए उससे मैं खुश था। दुर्भाग्य से हमें साझेदारी नहीं मिली, यह बराबर स्कोर था। रन आउट होने के लिए आदर्श नहीं, इसने खेल को बदल दिया। कुछ गलत संचार था। लेकिन दूसरे लोग हाथ उठाकर हमें लाइन में लगा सकते थे।”

आखिरी मैच में जीत दर्ज करना चाहते हैं कैरेबियाई कप्तान

rohit puran3

सीरीज का चौथा मुकाबला बड़े अंतर से गंवाने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस पूर्ण ने भारतीय टीम को चेतावनी देते हुए कहा है कि मेजबान टीम आखिरी टी-20 मुकाबले में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

उन्होंने कहा,“अकील गेंद से शानदार थे। दूसरों को भी अपनी लय खोजने और खेल खोजने की जरूरत है। लेकिन इतना कहते हुए भारत को बधाई। एक इकाई के तौर पर हम मैच जीतना चाहते हैं और कल इसे लेने का मौका है। यह अन्य लोगों को अंदर आने का मौका देता है। यह उस विश्व कप को बनाने और उस संतुलन को खोजने के बारे में है।”

गौरतलब है कि उधर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी टीम के बल्लेबाजों के बारे में बात करते हुए कहा कि बल्लेबाजों ने शानदार काम किया और टीम के गेंदबाजों ने भी जरूरत के हिसाब से विकेट निकाले। इससे वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य की तरफ आसानी से नहीं बढ़ पाई। चौथे टी-20 मुकाबले में भारत के लिए अक्षर पटेल ने भी शानदार काम किया है।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: चौथे T20 में बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, एक साथ बना डाले कई कीर्तिमान