Placeholder canvas

T20 World Cup: अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली टीम इंडिया को हार तो जानिए आगे क्या होगा?

T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। उसे अपने पहले ही मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले के लगभग 7 दिनों के अंदर अब टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा।

न्यूजीलैंड भी अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के हाथों गंवा चुकी है। 7 दिनों के लंबे अंतराल के बीच कयासों का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि रविवार को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के मुकाबले को भी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले की तरह ही टीम इंडिया खेलेगी। ये एक प्रकार से मुकाबला वर्चुअली क्वार्टर फाइनल जैसा हो गया है।

पाकिस्तान ने 1 हफ्ते के भीतर तीन मैच खेलते हुए अपने तीनों ही मुकाबले जीत लिए हैं ऐसे में पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो चुका है। क्योंकि, उसे अपने बचे दोनों से शेष मुकाबले नामीबिया और स्कॉटलैंड जैसी दोयम दर्जे की टीमों के खिलाफ खेलना है।

 मैच हारे तो टूट जाएगा फैन्स का दिल

INDIA KE FANS

अगर भारतीय टीम रविवार को होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों परास्त होती है तो ऐसे में भारतीय टीम के साथ उसके करोड़ों फैंस को भी झटका लगेगा क्योंकि अगर यह मैच इंडिया हारती है तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ना के बराबर ही रह जाएंगी और इस मैच में जीत के साथ न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बल मिलेगा।

ये भी पढ़े- हार्दिक की फिटनेस पर आया अपडेट, क्या भारत के प्लेइंग XI में होगा बदलाव? कोहली ने दिया जवाब

इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने बचे शेष चारों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। चार मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया के 8 अंक हो जाएंगे ऐसे में उसे रन रेट की भी फिक्र नहीं करनी होगी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के लिए यह मैच क्वार्टर फाइनल मुकाबले की तरह हो गया है जो भी टीम जीतेगी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे।

न्यूजीलैंड के जीतने से टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से हो सकती है बाहर

teem india sq2

यदि टीम इंडिया को रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ता है और इस मुकाबले के साथ की टीम अपने शेष बचे अन्य मुकाबलों को भी जीत लेती है तो ऐसे में टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना ग्रुप स्टेज में ही टूट जाएगा और न्यूजीलैंड की टीम अपने शेष बचे मैचों में से एक भी मैच हारती है तो ऐसे में टीम इंडिया को अफगानिस्तान नामीबिया जैसी टीमों के प्रदर्शन निर्भर रहना होगा।

ये भी पढ़ें- IndvsNZ: पाकिस्तान के खिलाफ बना था सबसे बड़ा विलेन, कहीं इस बार फिर न बढ़ा दें कोहली की मुसीबत

ये टीमें कर सकती हैं बड़ा उलटफेर

RASHID KHAN

अफगानिस्तान और नामीबिया की टीमें बड़ा उलटफेर करने के लिए जानी जाती हैं। अगर इन दो टीमों में से किसी भी टीम ने न्यूजीलैंड को अपने खिलाफ होने वाले मुकाबलों में मात दे दी तो टीम इंडिया के साथ अफगानिस्तान के भी सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे।

न्यूजीलैंड, इंडिया और अफगानिस्तान की टीम में यदि अपने तीन तीन मैच जीत लेती हैं तो ऐसे में जिसका नेट रेट ज्यादा होगा उसे सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा।