Placeholder canvas

RCB vs MI: धमाकेदार जीत के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, विराट कोहली को लेकर कही ये बात

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) के 16 वें संस्करण के पांचवें मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को प्लेसिस के नेतृत्व वाली आरसीबी(RCB) के हाथों 8 विकेट की बड़ी हार झेलनी पड़ी है। आपको बताते चलें कि आरसीबी के हाथों इस मुकाबले में हारने वाली मुंबई इंडियंस की टीम पिछले कई सालों से टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला हारती आ रही है।

इस मुकाबले में आरसीबी को जीत दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका कप्तान फाफ डू प्लेसिस विराट कोहली के अलावा यजुवेंद्र चहल की रही। एक तरफ जहां विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाए तो वहीं यजुवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। मुकाबले में टीम की जीत के बाद फफ डू प्लेसिस ने रोहित शर्मा की खूब भरकर तारीफ की है।

जीत के बाद टीम के इन खिलाड़ियों की सराहना की

मुंबई इंडियंस की टीम को मुकाबले में 8 विकेट से धूल चटाने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “इस तरह की शुरुआत बेहद शानदार है। पावरप्ले के अंदर सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की और टोन को सेट किया। पूरी पारी में हमारे गेंदबाजों ने प्लान के हिसाब से गेंदबाजी की। हालांकि, जाहिर तौर पर आखिरी के दो-तीन ओवरों में हमको अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा।”

ये भी पढ़ें :आईपीएल 2023 का पूरा सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन

विराट कोहली के साथ खेलने में मिलती है ऊर्जा

आरसीबी के कप्तान ने टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए अपनी बातचीत में आगे कहा, “दूसरी पारी की बात करें तो अगर आप लक्ष्य का पीछा करना जानना चाहते हैं, तो इसी तरह से टारगेट का पीछा किया जाता है। अगर आप गेंद से पेस निकाल लेंगे तो बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और स्पिनर्स के लिए कुछ मदद थी।

यहां पर एक घरेलू प्लेयर के तौर पर पहली बार खेलकर स्पेशल महसूस हुआ, खासतौर पर विराट कोहली के साथ बैटिंग करके। कोहली से आपको ऊर्जा मिलती रहती है। इस तरह की शुरुआत बतौर टीम हमारे लिए काफी बड़ी चीज है।”

कप्तान के साथ मिलकर विराट ने एकतरफा अंदाज में टीम को जिताया

मुंबई इंडियंस के 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के लिए फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने विस्फोटक अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिला दी। फाफ डू प्लेसिस ने 43 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के लगाकर 73 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि विराट ने भी रौद्र रूप अपनाते हुए 48 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 6 चौके और 5 छक्के उड़ाए।

ये भी पढ़ें :आईपीएल 2023 का पूरा सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन