Placeholder canvas

रोहित शर्मा के बाद कौन है भारतीय टेस्ट टीम के कप्तानी का प्रबल दावेदार? लिस्ट में ये 2 खिलाड़ी सबसे आगे

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली के इस्तीफे के टीम की अगुवाई कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं।

हाल ही में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी मेंआईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का स्वाद चखा है। रोहित शर्मा की फिटनेस भी उनका साथ नहीं देती है। अभी 35 साल के हो चुके हैं।

अगली टेस्ट चैंपियनशिप के समय तक उनकी उम्र 35 साल हो जाएगी। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उम्र का बड़ा महत्व होता है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई बहुत जल्द ही बड़ा फैसला कर सकती है।

आपको बताते चलें की टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को इस बात को भलीभांति समझना होगा कि रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में ही टीम के कप्तान होने चाहिए।

तीनों फॉर्मेट की कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा प्रेशर में रहते हैं इससे खिलाड़ियों की नेतृत्व क्षमता भी छुप जा रही है जिन्हें कप्तान के तौर पर आगे मौका दिया जाना चाहिए। इस आर्टिकल के जरिए हम उन्हीं दो खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें भविष्य में टेस्ट की कप्तानी सौंपी जा सकती।

ये भी पढ़ें- अबूधाबी T10 लीग में गरजेगा सुरेश रैना का बल्ला, हरभजन सिंह भी दिखाई देंगे मैदान पर, जानें टूर्नामेंट की डिटेल

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं सबसे बड़े दावेदार

भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) मौजूदा समय के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं। वे टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट के क्रिकेट खेलते। टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का जलवा हमेशा रहता है।

भारत के लिए अब तक कुल 30 टेस्ट मुकाबले खेल चुके जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान कुल 128 विकेट झटके हैं। वर्तमान में जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर हैं। और मौजूदा समय में उनकी उम्र 28 साल है।

ऐसे में अभी भी वह क्रिकेट के मैदान में 7 से लेकर 8 साल तक और नजर आने वाले हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम की कमान सौंपकर टीम को सही दिशा में ले जाने का प्रयास कर सकता है।

रविंद्र जडेजा हैं जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरा विकल्प

जसप्रीत बुमराह के बाद टेस्ट कप्तान बनने की होड़ में सबसे आगे नाम ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का है। रवींद्र जडेजा मौजूदा समय में चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। इस क्रिकेटर ने टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

रवींद्र जडेजा भारत के लिए अब तक कुल 60 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं इस दौरान उन्होंने 2523 रन बनाने के अलावा 242 विकेट भी लिए हैं। रविंद्र जडेजा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व कर चुके हैं। हालांकि कप्तान के तौर पर जडेजा को उतनी सफलता नहीं मिली थी जितनी की उम्मीद की जा रही थी।

गौरतलब है कि भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड की सरजमी पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज के समापन के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी जहां टीम इंडिया को वनडे और टेस्ट मुकाबलों की सीरीज़ें खेलनी है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम देकर वनडे टीम की अगुवाई का जिम्मा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान राॅयल्स के बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्राॅफी में मचाया तहलका, 174 की पारी खेल ठोका टीम इंडिया का दरवाजा