Placeholder canvas

IPL 2022: शुभमन ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई बड़ी छलांग, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; जानिए कौन आगे?

IPL 2022: ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने मैच की आखिरी दो गेंदों में दो छक्के लगाकर अपना सर्वश्रेष्ठ गेम खेला और अपनी टीम के लिए मुकाबला जीत लिया।

पंजाब किंग्स की शुरुआत रहीं थी खराब, शिखर और लियाम ने पारी को संभाला

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित करने के बाद, गुजरात ने पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल (9 गेंदों में 5 रन) और नवोदित जॉनी बेयरस्टो (8 रन पर 8 रन) को पावरप्ले के अंदर पवेलियन भेज दिया।

वह शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन (27 गेंदों में 64 रन) थे, जिन्होंने जीटी गेंदबाजों के खिलाफ पलटवार शुरू किया और उन पर दबाव डाला। एक समय, पीबीकेएस अपने 20 ओवरों में 200 रन से ऊपर का स्कोर बनाता नज़र आने लगा। हालाँकि, उन्होंने पारी के पिछले छोर पर कई विकेट गंवाए और अपने 20 ओवरों में केवल 189/9 का स्कोर ही बना सके।

गुजरात टाइटंस के लिए, राशिद अपने चार ओवर के कोटे में तीन विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थे। मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और लॉकी फर्ग्यूसन को भी एक-एक विकेट मिला।

शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 101 रन की अहम साझेदारी

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात की टीम में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। हलांकि, शुभमन गिल ने अपना फॉर्म जारी रखा और अपनी टीम के लिए मुख्य स्कोरर बने। उन्होंने डेब्यूटेंट साईं सुदर्शन के साथ 101 रन जोड़े।

सुदर्शन 30 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि, आवश्यक रन-रेट प्रति ओवर 10 रन से ऊपर था। मैच के अंतिम ओवर में जीटी को जीत के लिए 19 रन की आवश्यकता थी। इस ओवर में पांड्या के आउट होते ही लगने लगा था कि पंजाब अब जीत ही चुकी है। हालांकि, राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर बल्ले से जादू किया और हारा हुआ मैच जीत लिया।

ऑरेंज कैप : शुभमन और लियाम को हुआ फायदा

आज के मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल और लियाम लिविंगस्टोन को ऑरेंज कैप टेबल में काफी फायदा हुआ हैं। जहां शुभमन गिल इस लिस्ट में 180 रन के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचे वहीं लियाम 162 रनों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए। उनके बाद लिस्ट में क्विंटन डि कॉक और ईशान किशन है।

पर्पल कैप : राहुल चाहर नंबर तीन पर पहुंचे, बाकी टेबल में नहीं हुआ कोई बदलाव 

आज के मैच में 1 विकेट लेने वाले राहुल चाहर ने पर्पल कैप टेबल में तीसरा स्थान पर लिया है। अभी भी सबसे ऊपर इस लिस्ट में उमेश यादव है। वहीं आवेश खान और कुलदीप यादव क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 Points Table: गुजरात टाइटंस ने पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, पंजाब का हुआ नुकसान; जानिए नंबर वन टीम का नाम