Placeholder canvas

IND vs AUS: कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला, जानिए यहां

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) बीच ड्रा समाप्त हुई मुकाबले से पहले श्रीलंका और के बीच न्यूजीलैंड के बीच खत्म हुए पहले टेस्ट मुकाबले से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दूसरी टीम का नाम तय हो गया था।

फाइनल खेलने वाली लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया का था और अब भारत ने भी जगह बना ली है। कौन सी दो टीमें फाइनल खेलेगी?, इस बारे में आईसीसी ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। फाइनल मुकाबला का आयोजन कब कहां और किस समय किया जाएगा इस आर्टिकल के जरिए हम इन सब बातों को आपसे साझा करेंगे।

WTC का फाइनल इस देश में खेला जाएगा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेला जाना है। बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज की इंदौर टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी।

अब टीम इंडिया भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी है। ऐसे में इन दोनों देशों के बीच फाइनल मुकाबला क्रिकेट की जनक कहे जाने वाले इंग्लैंड की धरती पर खेला जाएगा

किस जगह पर खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल?

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में आयोजित होगा। बारे में आईसीसी ने पहले ही घोषणा कर दी थी। फाइनल लंदन स्थित ‘द ओवल ‘ में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ, टीम इंडिया ने 2-1 से किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा

किस तारीख को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?

वर्ल्ड टेस्ट सीरीज का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत 7 जून से होगी। टूर्नामेंट की फाइनल मुकाबले में किसी भी प्रकार का व्यवधान पड़ने पर मुकाबले को छठे दिन तक खेला जाएगा। इसके लिए 12 जून का दिन रिजर्व रखा गया है।

खिताबी मुकाबले का समय क्या रहेगा?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दूसरी तरफ स्थानीय समयानुसार मुकाबले की शुरुआत 11:00 बजे से होगी।

किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा Final?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। दूसरी तरफ अगर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर प्रसारित की जाएगी।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली और आर अश्विन ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान