Placeholder canvas

विराट-रोहित ने स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूप में पहुंचकर दिया सरप्राइज, ऐसे था पूरी टीम का रिएक्शन

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 के सातवें संस्करण में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले क्रमशः पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलकर गवां दिए थे। मगर टीम इंडिया ने अब रफ्तार पकड़ ली है। उसने अपने तीसरे मुकाबले में पहले अफगानिस्तान को 66 रनों से पीटा।

5 नवम्बर के मुकाबले में टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से करारी मात दे दी है। टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों के दम पर स्कॉटलैंड की टीम को महज 85 रनों के कुल योग पर ऑल आउट कर दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए के राहुल ने महज 19 गेंदों में तेजतर्रार पचासा जड़ते हुए जीत की बुनियाद रख दी।

गेंदों के लिहाज से टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत

images 2021 11 06T130005.576

दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने भी 16 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की बढ़िया पारी खेली। स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली यह जीत T-20 क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया की गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। स्कॉटिश टीम के खिलाफ मिली इस जीत के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया स्कॉटलैंड के प्लेयरों को क्रिकेट की बारीकियां समझाते हुए नज़र आएं। इस फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है।

स्कॉटलैंड क्रिकेट ने शेयर की तस्वीरें

images 2021 11 06T130154.497

स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें भारत के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, अश्विन और जसप्रीत बुमराह स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल मैच में बुरी तरह हार के बाद स्कॉटलैंड का हौसला बढ़ने गए टीम इंडिया के खिलाड़ी वह पहुंचे थे। विराट और रोहित के साथ अश्विन और बुमराह भी स्कॉटिश खिलाड़ियों से बात कर हौसला बढ़ाते देखें गए। स्कॉटलैंड के सभी खिलाड़ियों के साथ दोनों ने अलग अलग समय दिया। स्कॉटलैंड क्रिकेट के ऑफिशियल हेंडल द्वारा ट्वीटर पर फोटो शेयर किये गए और साथ में कैप्शन में लिखा हम विराट और कंपनी बेहद सम्मान करते हैं जो हमारे लिए टाइम निकले।

आपको बता दें कि इस मुकाबले में स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से अपनी टीम को निराश किया स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 गेंदों में स्कोरबोर्ड में महज़ 85 रन लगाकर पवेलियन लौट गए। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविंद्र जडेजा रहें जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। मोहम्मद शमी ने भी स्कॉटलैंड के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

बुमराह को 2 विकेट मिले जबकि आर अश्विन ने 1 विकेट अपने नाम किया। स्कॉटलैंड के खिलाफ इस जीत ने टीम इंडिया की अंतिम चार में पहुंचने की भावनाओं को बरकरार रखा है। मगर यह तभी संभव हो सकता है कि जब 7 नवंबर को अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा तो मोहम्मद नबी की टीम न्यूजीलैंड को शिकस्त दे दे।