Placeholder canvas

साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हार के साथ ही अब इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को ले लेना चाहिए संन्यास

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला खत्म हो चुकी हैं। साउथ अफ्रीका ने ये सीरीज 2-1 से जीत कर भारत की उसके ज़मीन पर टेस्ट सीरीज जीतने की ख्वाहिश एक बार फिर तोड़ दी। भारत के बल्लेबाज इस टेस्ट श्रृंखला में जुंझते नज़र आये। भारत की इस हार के साथ ही ऐसे तीन खिलाड़ी है जिन्हें अब सन्यास ले लेना चाहिए।

1. चेतेश्वर पुजारा

images 34 1

पुजारा पिछले काफी समय से बल्ले से रन नहीं बना पा रहे है। जनवरी 2019 के बाद से चेतेश्वर के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है। जिस कारण भारत का मध्यक्रम बहुत कमजोर नज़र आया है।

पिछली 10 परियों में पुजारा केवल 219 रन बना पाए है। इसमें उनके द्वारा केवल एक अर्धशतक लगाया गया। राहुल द्रविड़ के सन्यास लेने के बाद से पुजारा को भारतीय टीम की दीवार माना जाता था। पर पिछले कुछ समय से उन्होंने इसके विपरीत प्रदर्शन कर सबको निराश किया है। अब समय आ गया है कि चेतश्वर को युवाओं को मौका देना चहिए और क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए।

2. अजिंक्या रहाणे

images 35 1

भारत के टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान भी ठीक अपने साथी पुजारा की तरह एक के बाद एक फ्लॉप पारियां खेल रहे है। पिछली 10 परियों में उन्होंने चेतश्वर से भी कम केवल 189 रन बनाए है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक आया बाकी उनके लिए ये सीरीज काफी बुरी रही। अजिंक्या के बल्ले से आखिरी शतक को आये हुए 1 साल स भी ऊपर हो गया है। ये सही समय है जब रहाणे को क्रिकेट को अलविदा कह कर नए बल्लेबाजों के लिए जगह बनानी चाहिए।

3. इशांत शर्मा

images 32 4

भारतीय स्क्वाड में इशांत शर्मा एक मात्र ऐसे तेज गेंदबाज रहे जिन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। सिराज के चोटिल होने के बाद उम्मीद थी कि इशांत को मौका दिया जाएगा और मैनजमेंट ने उमेश के साथ जाना ज्यादा सही समझा।

भारत टीम के पास एक तरफ जहां बुमराह, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर जैसे अच्छे गेंदबाज पहले से ही मौजूद है। दूसरी तरफ आवेश खान, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, उमरान मालिक जैसे गेंदबाज तैयार है। ऐसे में भविष्य में भी शायद ही 33 वर्ष के हो चुके इस दिल्ली के गेंदबाज को टीम में जगह मिले। ऐसे में इशांत को खुद ही सन्यास की घोषणा कर देनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली ने बताया, किस वजह से मिली केपटाउन टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार?