रोहित शर्मा

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में मेजबान टीम ने सूर्यकुमार यादव (69) और विराट कोहली (63) के दम पर मेहमानों को धूल चटा कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारत ने 3 मैचों की श्रृंखला में पहला मुकाबला गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज के दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं।

मेजबान टीम की जीत में जहां सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का शानदार योगदान रहा तो वहीं हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद 25 रनों की दमदार पारी खेलकर भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उनके अलावा इस जीत में स्पिनर अक्षर पटेल का भी खासा योगदान रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट चटकाए।

20220925 230413

मेहमान टीम के लिए इस मुकाबले में टिम डेविड ने बीच में आकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 54 रन उड़ाए। इस दौरान उन्होंने 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। जबकि सलामी बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने केवल 21 गेंदों में 52 रन ठोके थे। ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने तेज शुरुआत दिलाई थी मगर बीच के ओवरों में कप्तान आरोन फिंच,ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।

2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

ind23

आपको बताते चलें कि सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया था। इसके बाद दूसरे T20 में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए मेहमानों को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। और फिर तीसरे टी-20 मुकाबले में एक बार फिर मेहमानों को छह विकेट से हराया। हैदराबाद में मेहमानों को मात देने के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है।

सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Rohit Sharma

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 2-1 की जीत के बाद कहा,” ये एक खास जगह है। भारत के लिए खेलते हुए और जब मैं डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खेला तो हमारी बहुत अच्छी यादें हैं। सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह थी कि अलग-अलग खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले के साथ योगदान दिया। जब आप बैठकर यह सब होते हुए देख रहे होते हैं तो आप टीम मैनेजमेंट के रूप में अच्छा महसूस करते हैं।”

कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा, “टी20 में गलती की गुंजाइश कम होती है। हमने मौके का फायदा उठाया, हम बहादुर भी थे। कभी-कभी यह आपके हिसाब से नहीं होता है। सुधार करने के लिए भी क्षेत्र हैं। एक कठिन टीम के खिलाफ ब्रेक के बाद वापसी करना आसान नहीं है। उन्हें (बुमराह और हर्षल) कुछ समय लगेगा। उम्मीद है कि अगली सीरीज में वे फिर से अपने लय में आ जाएंगे।”

अपनी बात को जारी रखते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, “कई विभागों में सुधार की गुंजाइश है खासकर डेथ ओवरों की गेंदबाजी में। वे दोनों (हर्षल और बुमराह) ब्रेक के बाद आ रहे हैं और उन्हें लय में आने में समय लगेगा।’

T20 में ऑस्ट्रेलिया से आगे है भारत

IND vs AUS

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक T20 फॉर्मेट के 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें से 15 मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं, वहीं आस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। ऐसे में T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हमेशा बीस साबित होती रहती है। अब इस सीरीज जीत का फायदा भारतीय टीम को निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में मिलेगा। इस बात की पूरी उम्मीद है।