Placeholder canvas

Air India ने जारी की एडवाइजरी; इन फ्लाइटों के यात्री हो जाएं साव’धान, मौजूद थे कोरोना पॉजिटिव यात्री

New Delhi:अगर आपने एयर इंडिया की फ्लाइट से मार्च महीने में यात्रा की है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल 22 मार्च और 23 मार्च को एयर इंडिया के कुछ फ्लाइट में कोरोना वायरस से संक्रमित यात्री ने यात्रा किया था। ऐसे में अब एयर इंडिया की तरफ से एडवाइजरी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि जो यात्री इन फ्लाइटों में यात्रा की है। वे यात्री खुद को आइसोलेशन में चले जाए।

नेशनल कैरियर एयर इंडिया ने बिहार के पैसेंजर्स के लिए अलर्ट रिलीज किया है। एयर इंडिया का ये अलर्ट 23 मार्च को फ्लाइट AI-415 में ट्रेवल करके दिल्ली से पटना गए पैसेंजर्स के लिए है। एयर इंडिया के मैनेजर की तरफ से ये कहा गया है इस फ्लाइट AI-415 में ट्रेवल करने वाले सभी यात्री सावधान रहे, क्योंकि इस फ्लाइट में कुछ कोरोना वायरस पॉजिटिव पैसेंजर्स ट्रेवल कर रहे थे। एयर इंडिया के मैनेजर की तरफ से इस फ्लाइट के सभी पैसेंजर्स को आइसोलेशन में रहने की एडवाइजरी दी गई है। इसके साथ एयर इंडिया ने एक अलर्ट मुबंई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI-101 के लिए भी रिलीज किया गया है।

1 29

22 मार्च को मुंबई से दिल्ली गई फ्लाइट AI-101 में भी कुछ कोरोना वायरस पॉजिटिव पैसेंजर्स ने ट्रेवल किया था। ये अलर्ट एयर इंडिया के ट्वीटर पर रिलीज किया गया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा-“यात्रियों के लिए एक अपील है जो उड़ान में सवार थे,एयरलाइन ने कहा कि यह जानकारी मिली है कि इस फ्लाइट में यात्रा करने वाले तीन यात्रियों को कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।”

2 6

नेशनल कैरियर ने 22 मार्च को दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट AI 883 और 19 मार्च को मुंबई से गोवा जाने वाली फ्लाइट AI 661 के यात्रियों से भी एक खास अपील की है। एयर इंडिया ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, “एकीकृत रोग निगरानी प्रोग्राम गोवा द्वारा अपील की गई, इस फ्लाइट के सभी यात्रियों को आइसोशनल या क्वारंटाइन में खुद को रखना चाहिए।”

दूसरे ट्वीट में एयर इंडिया ने कहा कि “22 मार्च की दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट AI-883 में ट्रेवल कर रहे एक यात्री को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।” एयर इंडिया ने मार्च में अपनी चार उड़ानों में यात्रा करने वाले यात्रियों से कोरोना वायरस का टेस्ट करवाने को कहा हैं साथ ही ये अपील की हैं कि वो लोग खुद को आइसोलेट या क्वारंटिन कर ले।