Placeholder canvas

Air India ने international flight के लिए जारी की नई तारीख, शुरू हुआ टिकट बुकिंग

कोरोना वायरस की वजह से देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर रखा है वहीं इस बीच सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया से एक बड़ी खबर सामने आई है।

खबर है कि एयर इंडिया ने 4 मई से घरेलू उड़ाने और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है और लॉकडाउन खत्म होने के बाद वो 4 मई से कुछ रूटों पर घरेलू उड़ानों को शुरू कर देगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय रूटों पर 1 जून से उड़ानें शुरू की जाएंगी।

एयर इंडिया की ओर से शनिवार को जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया, ‘वैश्वक स्वास्थ्य संकट कोरोना वायरस की वजह से हमने 3 मई तक घरेलू उड़ानों और 31 मई तक उंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग रोकी हुई है। 4 मई से चुनिंदा घरेलू सेवाओं के लिए और 1 जून 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग की जा सकती है।’

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में मेट्रो शहरों को जोड़ने वाली उड़ानें शुरू की जाएंगी। बाद में स्थिति को देखते हुए उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उड़ानों के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी दिशा-निदेर्शों का पालन किया जाएगा। इसमें विमान में स्वच्छता, चेक-इन और बोर्डिंग के दौरान यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना और विमान में बीच की सीट खाली छोड़ने संबंधी दिशा-निदेर्श भी शामिल हैं।

वहीं भारत में अभी 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा इससे पहले सरकार ने 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था। इसके बाद में दूसरे चरण की घोषणा करते हुये लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं इस लॉकडाउन की वजह से सभी यात्रा भी रद्द कर दी गयी।

2 32

आपको बता दें, भारत में कोरोना वायरस के वजह से अभी तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 14 हज़ार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।