Placeholder canvas

एयरटेल ने जियो को इस मामले पर पछाड़ा, पढ़े पूरी खबर

रिलायंस जियो ने डिजिटल दुनिया में क्रांति सी ला दी है. भारत में जब से रिलायंस जियो ने कदम रखा है, तभी से सारी टेलीकॉम कंपनियों को करारा झटका लगा है.

जियो के सस्ते प्लांस की वजह से सभी ने जियो की सिम खरीदनी शुरू कर दी है. इसका खामियाजा बाकी टेलीकॉम कंपनियों को उठाना पड़ा है.

लेकिन जियो कि इस बढ़ती सफलता को पछाड़ते हुए एयरटेल ने एक बार फिर से बाजी मार ली है. जी हां, इस बार एयरटेल ने जियो को काफी पीछे छोड़ दिया है.

दरअसल, ओपन सिग्नल के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, औसत स्पीड के मामले में एयरटेल को 3G, 4G स्पीड अवार्ड के साथ ओवरआल स्पीड का अवार्ड मिला है.

आपको बता दें, कि एयरटेल की 4जी डाउनलोड स्पीड 9.31 एमबीपीएस रही है और वह पहले स्थान पर रहा है. वही आइडिया की 7.27 एमबीपीएस की स्पीड रही है जिसके साथ वह दुसरे स्थान पर है.

वही तीसरे स्थान पर वोडाफोन की 6.8 एमबीपीएस स्पीड है और सबसे निचले स्थान पर जियो की 5.13 एमबीपीएस स्पीड है.

हालाँकि, रिपोर्ट के मुताबिक जियो अपने मुख्य प्रतिस्पर्धियों से 4जी की उपलब्धता मामले में काफी आगे रहा है. जियो के नेटवर्क की उपलब्धता 96.4 प्रतिशत रही है. वही एयरटेल की 4जी उपलब्धता 66.8 प्रतिशत रही है.

गौरतलब है, कि जियो की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए Airtel ने भी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने प्लान को एक बार फिर से रिवाइज किया है.

दरअसल, एयरटेल ने सिर्फ 249 रूपये का प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में 2 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है. इतना ही नहीं इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों तक रोजाना 2GB 3G 4G डेटा मिल रहा है.