Placeholder canvas

एयरटेल का बम्बर ऑफर, सुनते ही लेने का करेगा मन

पहले इंटरनेट चलाने वालों को बहुत खर्चा उठाना पड़ता था और इंटरनेट चलाने के लिए 100 बार सोचना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है आज के समय में इंटरनेट का खर्च काफी कम हो गया है. इंटरनेट के बिना गुजारा करना भी अब नामुमकिन जैसा लगता है.

अब गुजरते वक्त और हालात में सब कुछ बदल दिया है. जो टेलीकॉम कंपनी कभी स्पीड किस के नाम पर महंगे इंटरनेट प्लान दिया करती थी. आज वही कंपनी आकर्षक और सस्ता इंटरनेट प्लान से दर्शकों को लुभा रही है.

हाल ही में एयरटेल ने सुपरफास्ट होम ब्राडबैंड प्लान लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत यूजर को जबरदस्त इंटरनेट स्पीड मिलेगी. प्लान के मुताबिक यूजर्स को 300Mbps तक की अल्ट्रा हाई स्पीड मिलेगी.

एयरटेल का यह प्लान ‘फाइबर टू द होम’ (FTTH) पर आधारित है. इस ऑफर की सुविधा का आनंद उठाने के लिए यूजर को हर महीने 2199 रूपये का खर्च करना होगा. इसमें 1200 GBअल्ट्रा हाई स्पीड डाटा मिलेगी. साथ ही अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग का भी मजा यूज़र उठा पाएंगे.

आपको बता दें, कि इस प्लान को लेने के साथ ही आप Airtel के ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकेंगे. जिसमें विंक म्यूजिक और Airtel TV एप शामिल है.

भारतीय एयरटेल होम्स के सीईओ जॉर्ज मैथेन ने लांच के मुताबिक ‘V फाइबर होम ब्राडबैंड की सफलता को देखते हुए FTTH आधारित हाई स्पीड लॉन्च कर रहे है.

यह उन लोगो के लिए है जो हाई स्पीड डाटा चाहते है. आने वाले समय में हम FTTH का दायरा बढ़ाएंगे और अपने कस्टमर्स को होम ब्राडबैंड प्लान में अलग-अलग प्राइस प्लान पर ज्यादा ऑप्शन देंगे.

airtel आपको एक डाटा राल ओवर प्लान भी देता है इसके मुताबिक अगर आप महीने  भर में तय डाटा यूज नहीं कर पाए हैं, तो वह डाटा अगले महीने जुड़ जाएगा इतना ही नहीं माय होम रिवार्ड के तहत कंपनी अपने यूजर्स को फ्री डाटा भी देने का दावा करती है.