Placeholder canvas

आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, बताया मुंबई vs दिल्ली में कौन जीतेगा विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का फाइनल मुकाबला आज मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम में पुरजोर मेहनत कर रही हैं।

मुकाबले से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर बड़ा नाम बन चुके आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस बार की ट्रॉफी कौन सी टीम जीतेगी, उसका नाम बताया है।

आकाश चोपड़ा का साफ तौर पर मानना है कि मुंबई इंडियंस की टीम आज खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर विमेंस प्रीमियर लीग की पहली चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल करेगी।

मुंबई की टीम की जमकर सराहना की

आकाश चोपड़ा ने जिओ सिनेमा से बातचीत करते हुए अपनी भविष्यवाणी की है। उन्होंने ‘आकाशवाणी’ नाम के शो पर कहा,’दिल्ली मेरे दिल के बहुत करीब है लेकिन मुंबई की टीम बेहतर दिखाई दे रही है।

अगर मैं वूमेन टू वूमेन मार्किंग करता हूं तो मुंबई इंडियंस(MI) की टीम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स(DC) पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। मुझे ऐसा मालूम पड़ता है कि मुंबई इंडियंस की टीम चैंपियन बनेगी।’

मुंबई की बल्लेबाजी में आकाश चोपड़ा को दिख रही है

आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस के चैंपियन बनने के पीछे के कारणों का खुलासा करते हुए कहा है कि मुंबई इंडियंस की टीम की बल्लेबाजी में अधिक गहराई दिखाई दे रही है।’

ये भी पढ़ें :मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स मैच में बने कुल 10 रिकाॅर्ड, सायका इशाक ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी

आकाश चोपड़ा ने अपनी बातचीत में आगे कहा,‘ यास्तिकाभाटिया का कद और बढ़ गया है। वह टूर्नामेंट में अचानक अगले स्तर पर चली गई है। मैंने जो सुना है उसके मुताबिक ब्रेबोर्न की पिच पर घास होगी। अगर पिच पर खास है तो हेली मैथ्यूज अपनी लय में आ जाती हैं। अचानक आप देखेंगे कि वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं।

अगर गेंद बल्ले पर आती है तो वह गन प्लेयर है। इसके बाद नताली साइवर ब्रंट आती है, इस खिलाड़ी ने पिछले मुकाबले में दिखाया कि वह क्या कर सकती हैं। उनके बाद हरमनप्रीत कौर, अमेलिया कैर, पूजा वस्त्रकर और इसाबेल वोंग हैं। यह दिल्ली की तुलना में बहुत अधिक गहराई वाली एक बल्लेबाजी लाइनअप है।’

गौरतलब है कि आज यानी कि 26 मार्च को विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है। दिल्ली की टीम अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए सीधे फाइनल में जगह बना चुकी है जबकि मुंबई इंडियंस की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी को हराकर फाइनल का सफर तय किया है।

ये भी पढ़ें :MI vs RCB : कप्तान हरमनप्रीत के इस मास्टरस्ट्रोक ने रखी मुंबई इंडियंस के जीत की नींव, 9 विकेट से आरसीबी को दी मात