Placeholder canvas

आकाश चोपड़ा ने बताया, अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराती है तो फायदे में रहेगा भारत; जानिए कैसे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर व क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने एक अहम बात कही है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि यदि पाकिस्तान न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले जाने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है, तो इस जीत से इंडियन क्रिकेट टीम को फायदा पहुंच सकता है। आकाश चोपड़ा की मानें तो इससे टीम इंडिया के अंतिम चार में पहुंचने की दावेदारी काफी हद तक पुख्ता हो जाएगी।

पाकिस्तान के हाथों अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया को कड़ी हार का सामना करना पड़ा था। पाक टीम ने एकतरफा मुकाबले में इंडिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड कप का आगाज किया है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होना है।

नेट रन रेट से हो सकता है फैसला

images 2021 10 26T165620.166

क्रिकेटर से क्रिकेट एक्सपर्ट बने आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा कि, मुझे ऐसा मालूम होता है कि न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान की टीम भारत की ही मदद करेगी। लेकिन अगर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया तो फिर 3 तरह से चीजें सामने आ सकती हैं।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की बजाय टीम में ईशान किशन को रखना चाहिए था, फिर कप्तान कोहली ने दिया ऐसा जवाब

अगर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की तो फिर नेट रन रेट के मायने बढ़ जाएंगे। मैं यह मान कर चल रहा हूं कि तीनों टीमें अपने शेष बचे हुए मैचों में जीत हासिल करेंगी। अगर पाकिस्तानी टीम की न्यूजीलैंड को परास्त कर देती है, तो फिर अफगान टीम ही एकमात्र टीम बचेगी। दूसरी तरफ स्कॉटलैंड और नामीबिया भी हैं ऐसे में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

न्यूजीलैंड को हराना होगा

e2

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: विराट कोहली की इस एक गलती की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ करना पड़ा हार का सामना!

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि, पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि एक देश के तौर पर हम न्यूजीलैंड से खुश नहीं हैं, और उनके अगेंस्ट मैच काफी बड़ा होने वाला है। हम उनके खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हैं। उनके खिलाफ होने वाले मैच को हम हर हाल में जीतना चाहेंगे।