Placeholder canvas

जानिए शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट को क्यों बताया घिनौना?

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 8 विकेट की खिताबी मुकाबले में जीत के बाद सेलिब्रेशन का तरीका पसंद नहीं आया है। इस पर उन्होंने नाखुशी जाहिर की है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार T-20 फॉर्मेट खिताब जीता है ऐसे में उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है।

कंगारुओं ने ड्रेसिंग रूम में अपना जूता निकालकर उस में बीयर डाल कर पीते हुए जीत को सेलिब्रेट किया है। इसका वीडियो भी आईसीसी ने अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया था जो काफी वायरल हो गया था। मगर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को कंगारुओं का जश्न मनाने का यह तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया है।

जश्न मनाने का यह तरीका बेहद घिनौना

उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा बनाए गए जश्न का वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करते हुए लिखा, ”जीत मनाने का बेहद घिनौना तरीका?” इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्केट स्टोइनिस और मैथ्यू वेड ने सबसे पहले अपना जूता पैर से निकालकर उसमें शराब डाली और पी गए। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में जूते में बीयर डालकर पीने की परंपरा है। जश्न के मौके पर ऑस्ट्रेलिया के लोग जूते में शराब पीने को शुभ मानते हैं।

डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दिए जाने पर जता चुके हैं आपत्ति

devid v vs akhter

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस अवार्ड के असली हकदार पाकिस्तानी टीम के कप्तान ओपनर बल्लेबाज बाबर आजम थे।

अख्तर ने ट्वीट करके अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा था, “निश्चित रूप से अनुचित निर्णय।” शोएब अख्तर ने बाबर आजम को खिताब देने के पीछे का तर्क यह बताया कि उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं मगर खिताब उन्हें ना मिलकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद डेविड वॉर्नर को दे दिया गया।

ये भी पढ़ें- कंगारुओं ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न; निकाला जूता, बीयर डाली और पी गए, देखिए Video