33 साल के धुरंधर बल्लेबाज ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, पूरी टीम हुई फेल, फिर 136 के स्ट्राइक से रन ठोक दिलाई शानदार जीत
33 साल के धुरंधर बल्लेबाज ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, पूरी टीम हुई फेल, फिर 136 के स्ट्राइक से रन ठोक दिलाई शानदार जीत

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की सरजमी पर खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट के एक मुकाबले में अबूधाबी नाइट राइडर्स और डेजर्ट वाइपर्स का आमना सामना हुआ। इस मुकाबले में अबूधाबी की टीम ने डेजर्ट वाइपर्स को सात विकेट से पराजित किया है।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली अबूधाबी की टीम ने अपने 8 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 133 रन बनाए थे। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स ने 3 विकेट गंवाकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।

आबूधाबी की शुरुआत रही थी खराब

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए क्रीज पर आई अबुधाबी की शुरुआत काफी खराब रही। केनार लुईस(1) और धनंजय डी सिल्वा(5) जल्द पवेलियन लौट गए। जबकि कॉलिन इंग्राम भी 15 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी तरफ ब्रैडेन किंग एक छोर संभाले हुए थे उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया।

ये भी पढ़ें :साल 1983 और 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया की ये रही संयुक्त बेस्ट प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रिटेन किंग ने 44 गेंदों पर 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनके अतिरिक्त चरित असलंका ने 26 रनों का योगदान दिया। ऐसे में अबू धाबी की टीम अपने 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 133 रन लगा पाई। डेजर्ट वाइपर्स के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा तीन विकेट वानिंदू हसारंगा ने लिए।

एलेक्स हेल्स ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा

मुकाबले में अबू धाबी द्वारा दिए गए 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स के लिए सबसे ज्यादा 64 रन 33 साल के धुरंधर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के बल्ले से निकले। एलेक्स हेल्स ने 136 के स्ट्राइक रेट से धमाकेदार बल्लेबाजी की। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्के निकले। एलेक्स हेल्स की यह पारी डेजर्ट वाइपर्स की जीत की प्रमुख वजह बनी।

एलेक्स हेल्स के अलावा रोहन मुस्तफा ने 11 गेंदों पर 23 रन ठोके। वहीं कोलिन मुनरो एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से सैम बिलिंग नाबाद 35 रन और शेरफन रदरफोर्ड ने नाबाद 11 रन बनाए। ऐसे में उनकी टीम पारी के 16वें ओवर में जीत दर्ज करने में कामयाब रही। मुकाबले में अबू धाबी के लिए रसैल, नरेन और अकील हुसैन ने एक-एक विकेट लिए।

ये भी पढ़ें : पृथ्वी शॉ ने खेली विस्फोटक पारी, अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से मचाई तबाही, सरफराज खान का एक और तूफानी शतक