Placeholder canvas

Big B का महादान! दिहाड़ी मजदूरों के मसीहा बने अमिताभ बच्चन,1 लाख परिवारों को देंगे महीने का राशन

New Delhi: इन दिनों देश एक बहुत बड़े संकट से जूझ रहे है। जिससे निपटने के लिए मोदी सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है। ऐसे में सरकार को भारत की जनता भी खूब साथ मिल रहा है। कई हस्तियों ने इस मुश्किल समय में अपने सरकार के काम को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

जहां एक्टर सलमान खान ने 25000 दीहाड़ी मजदूरों को जरूरत के सामन देने के साथ उनकी एक महीने की सेलेरी दे रहे हैं। वहीं शाहरुख खान इस समय सरकार की काफी बड़े पैमाने पर मदद कर रहे हैं। वहीं इसी मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस की महामारी के बीच अखिल भारतीय फिल्म कर्मचारी परिसंघ से जुड़े दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के 1,00,000 परिवारों को समर्थन देने के लिए एक महीने का राशन देने का वादा किया है।

अमिताभ बच्चन की इस नेक पहल को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और कल्याण ज्वैलर्स का भी समर्थन मिल रहा है। रविवार को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने अपने एक बयान में कहा कि “हम जिस स्थिति में हैं, उसकी फिनोमिनल नेचर को देखते हुए, अमिताभ बच्चन की वी आर वन की इस पहल को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स का पूरा समर्थन है, इसके जरिए से 1 लाख गरीब परिवारों को एक महीने का राशन मिलेगा।

देश भर के 1 लाख परिवारों को पोषित किया जाएगा। भारत में हाइपरमार्केट और किराने की दुकानों की एक प्रमुख सीरीज के साथ एक कमर्शल टाई-अप के जरिए से हम अखिल भारतीय फिल्म कर्मचारी परिसंघ से श्रमिकों की सत्यापित सूची में डिजिटल बारकोडेड कूपन बाटे गए हैं। इसके अलावा उन्हें पैसों से सहायता की जाएगी।”

हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि इन दैनिक वेतन भोगियों को दानदाताओं से मासिक राशन कब मिलेगा। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के मेनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एनपी सिंह ने कहा कि “इसके CRS आउटरीच के हिस्से के रूप में SPN ने भारतीय फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के दैनिक वेतन भोगियों के घरों का समर्थन करने के लिए अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की पहल की है।