Placeholder canvas

हिमाचल प्रदेश का ये पूरा गांव हुआ कोरोना पॉजिटिव, पर्यटकों की एंट्री भी हुई बैन

इस समय भारत देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है और यहां पर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं इस बीच भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश से इस कोरोना वायरस के मामलों को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है।

दरअसल, खबर है कि हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी के थोरंग गांव में रहने वाले सभी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। पूरे गांव की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वहीं ये रिपोर्ट तब आई जब 52 वर्षीय भूषण ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे। भूषण ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे गांव के सभी लोगों ने स्वेच्छा से कोरोना की जांच कराई। जिसके बाद इस गांव के सभी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अब कोरोना पॉजिटिव नंबर के मामले में लाहौल-स्पीति घाटी राज्य में सबसे अधिक प्रभावित होने वाला जिला बन गया है।

adsdsaaads

इसी के साथ लाहौल घाटी में बढ़े कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने रोहतांग सुरंग के उत्तर पोर्टल के पास तेलिंग नाले तक ही पर्यटकों को आने दिया। उसके बाद पर्यटकों को प्रतिबंधित कर दिया गया, उन्हें लाहौल के गांवों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। सुरंग से परे के गांवों को कंडीशनिंगमेंट जोन में बदल दिया गया है।

वहीं अधिकारियों के अनुसार, मनाली-लेह राजमार्ग के साथ थोरंग गांव में सिर्फ 42 निवासी हैं। यहाँ के अधिकांश लोग सर्दियों के कारण कुल्लू चले गए हैं। ग्रामीणों ने स्वेच्छा से कुछ दिनों पहले अपनी जांच की थी। गांव के कुल 42 सदस्यों में से 41 की जांच पॉजिटिव रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले यहां पर कोरोन कहर के बीच धार्मिक कार्यक्रम हुआ था और इस दौरान एक स्थान पर लोग लोग एकत्रित हुए थे। वहीं इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर गांव के लोगों का कहना है कि इसी कारण से लोगों के बीच कोरोना वायरस फैला है। इस गांव के अलावा आसपास के इलाकों में भी भारी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

dassdasdasd

वहीं इन सभी मामले को लेकर भूषण ठाकुर ने कहा, ‘मैं एक अलग कमरे में रह रहा हूं और पिछले चार दिनों से अपना खुद का भोजन बना रहा हूं। जब तक मुझे कोरोना पॉजिटिव होने का पता नहीं था, तब तक मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही रह रहा था। जब तक कि हमें परिणामों के बारे में पता नहीं चला गया है। हालांकि, मैं सभी प्रोटोकॉल जैसे हाथों को साफ करना, वर्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जैसे नियमों का पालन किया। लोगों को इस बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। जैसा कि सर्दियों का मौसम चल रहा है, लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

आपको बता दें, भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस वायरस से अभी तक भारत में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ हो 90 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।