Placeholder canvas

एंड्रयू साइमंड्स का क्या था ‘मंकीगेट’ विवाद? जब हरभजन सिंह से मैदान पर ही भिड़ गए थे

पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) का बीती रात कार दुर्घटना में निधन हो गया है। इस बारे में क्वींसलैंड पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक्सीडेंट शहर से तकरीबन 50 किलोमीटर वेस्ट के हार्वे रेंज में शनिवार की रात तकरीबन 10:30 बजे हुआ था। यह दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अगले माह की 9 तारीख को अपने जीवन के 47 साल पूरे करने वाला था।

बात करें अगर एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) के क्रिकेट कैरियर की तो उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान 26 टेस्ट, 198 ओडीआई और 14 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।इसके अलावा उन्होंने भारत की प्रतिष्ठित T20 लीग यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग में भी मुंबई इंडियंस के लिए 39 मुकाबले खेल कर 974 रन बना चुके हैं।

एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) का नाम ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ियों में लिया जाता है। मगर इस कंगारू क्रिकेटर का विवादों से भी बड़ा नाता रहा है। उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कई ऐसे विवाद वाले थे जिनके चलते वह दुनियाभर में प्रसिद्ध हुए हैं। चाहे वह पब में झगड़ा करना हो या फिर ‘मंकीगेट’ कांड रहा हो। इस कांड में वह भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह उलझे थे।

सिडनी टेस्ट की नोकझोक ने लिया था ‘मंकी गेट’ का रूप

mg2

आपको मालूम हो कि, यह प्रकरण साल 2007-8 का है। इस दौरान टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के टूर पर थी, जहां पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया में 337 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। और इस सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी में 6 जनवरी 2008 से खेला गया था।

इसी टेस्ट के दौरान एंड्रयू सायमंड्स बैटिंग कर रहे थे। उसी दौरान उनके और हरभजन सिंह के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। इसके बाद इस दिग्गज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ने हरभजन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भज्जी ने उन्हें मंकी कहा है। जिसके बाद हरभजन सिंह को तीन मैचों के लिए बैन किया गया था।

बीसीसीआई ने टूर कैंसिल करने की कही थी बात

mg3

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी और बात यहां तक पहुंच गई थी कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का टूर बीच में ही छोड़कर वापस आना चाहती थी। उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को लेकर उल्टी-सीधी खबरें चलाई थी।

इससे नाराज होकर बीसीसीआई ने टूर को बीच में ही कैंसिल करने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं यह पूरा मामला सिडनी कोर्ट चला गया था। इस निर्णय के खिलाफ अपील की गई। इस पर फैसला आया कि ऐसा कोई भी सुबूत नहीं मिल सका है जिससे इस बात की पुष्टि होकर हरभजन सिंह ने रंग भे’दी टिप्पणी की हो। इसके बाद हरभजन सिंह पर लगा तीन टेस्ट मैचों का प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया था। हालांकि आज यह मामला ‘मंकी गेट’ के नाम से जाना जाता है।

सचिन तेंदुलकर कर चुके हैं इस कांड का अपनी आत्मकथा में उल्लेख

sachin tendulakr

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मंकी गेट कांड को लेकर अपनी आत्मकथा में लिखा कि जिस दौरान वे और हरभजन सिंह क्रीज पर थे। उसी दौरान मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया। भज्जी ने अपने 50 रन बनाए और एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) पूरी तरह गुस्से से लाल हो चुके थे। इस कंगारू खिलाड़ी ने हरभजन सिंह को उकसाना चाहा। इस बारे में भज्जी ने सचिन तेंदुलकर को भी बताया।

दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर हरभजन सिंह को शांति बनाए रखने की बात कह रहे थे। उनका पूरा फोकस स्कोरबोर्ड पर था। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के स्कोर पर आगे बढ़ रही थी और खेल के लिहाज से या बेहद अहम समय था। इस दौरान बनने वाला एक 1 रन काफी महत्वपूर्ण था।

Sachin को इस बात की कायदे से जानकारी थी कि अगर हरभजन सिंह अपना नियंत्रण खो देते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी योजना में कामयाब हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस जोड़ी को तोड़ना चाह रहे थे और इसी दौरान हरभजन सिंह ने मजाक मजाक ब्रेट ली की पीठ थपथपाई थी।

जिसे देखकर एंड्रयू सायमंड्स आग बबूला हो गए थे। इसी दौरान मामला तूल पकड़ते नजर आया था और इसके बाद एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) ने गा’लियां बकनी शुरू की थी। और फिर हरभजन सिंह भी गुस्से में आकर एंड्रयू सायमंड्स से उलझ गए थे।

ये भी पढ़ें- दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रूयू साइमंड्स का सड़क हादसे में निधन, प्रशंसकों में शोक की लहर