अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से मचाया कहर, साथी गेंदबाज के साथ मिलकर झटके 5 विकेट, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा
अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से मचाया कहर, साथी गेंदबाज के साथ मिलकर झटके 5 विकेट, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पहली बार रणजी ट्रॉफी के रण में उतरे हैं। युवा क्रिकेटर ने अपने रणजी कैरियर की शुरूआत गोवा के लिए की है।

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के खेमे में दिखाई देने वाले इस खिलाड़ी ने इस सत्र में अपनी टीम के लिए गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में शतक लगाया था। अब वह अपनी गेंदबाजी से कमाल कर रहे हैं।

सर्विसेज के खिलाफ की है शानदार गेंदबाजी

पहले रणजी मुकाबले में शतक लगाने के बाद से इस खिलाड़ी के बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले हैं मगर गोवा के लिए खेलते हुए उन्होंने मंगलवार को सर्विसेज के विरुद्ध अपने पहले स्पैल में शानदार गेंदबाजी की है।

इस युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने 13 ओवर में केवल 27 रन ही दिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट केवल 2.1 का ही था। वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने 2 विकेट भी चटकाए। वहीं इस दौरान उनके साथी गेंदबाज विजेश प्रभुदेसाई ने अपने नाम 3 विकेट किए। ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर ने अपने साथी गेंदबाज विजेश प्रभुदेसाई के साथ मिलकर कुल 5 विकेट हासिल किए।

13 ओवर के स्पेल में 3 ओवर फेंके मेडन

अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी 13 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 3 मेडन ओवर करते हुई तीन विकेट हासिल किए। इसमें अर्जुन ने रवि चौहान को भी पगबाधा आउट किया है। रवि चौहान अब तक प्रथम श्रेणी की क्रिकेट में 3 शतक लगाकर इक्कीस सौ से ज्यादा रन बना चुके हैं।

अर्जुन तेंदुलकर की गोवा की टीम के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि गोवा की टीम को पुडुचेरी के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में 9 विकेट से कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, रुड़की लौटते समय डिवाइडर से टकराई कार

अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अब तक कुल 5 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलकर 10 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान 104 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। दूसरी तरफ इन्होंने 25 की एवरेज के साथ इस दौरान 151 रन भी बनाए हैं। हाल ही में उन्होंने रणजी डेबी मुकाबले में 120 रनों की शानदार पारी खेली थी।

राजस्थान के खिलाफ चटकाए थे तीन विकेट

अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे। फिर उन्होंने झारखंड के खिलाफ एक, कर्नाटक के विरुद्ध और केरल के खिलाफ तीन और पुडुचेरी के खिलाफ 1 विकेट चटका चुके हैं। उनके फैंस को उम्मीद है कि अर्जुन तेंदुलकर बहुत ही जल्द विकेटों का अंबार लगाएंगें।

अर्जुन तेदुंलकर का अगर ऐसे ही शानदार प्रदर्शन जारी रहा तो आने वाले समय में निश्चित तौर पर भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया की तरफ से भी खेलने का चांस दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें : रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने जमाया था शतक, अब दूसरे मैच में गेंद से मचाया धमाल