Placeholder canvas

अश्विन या फिर शाहीन अफरीदी? जानिए आकाश चोपड़ा ने किसे चुना साल 2021 का बेस्ट टेस्ट गेंदबाज

साल 2021 खत्म होने में 15 दिन से भी कम का समय बचा है ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर Aakash Chopra ने साल के पांच बेहतरीन टेस्ट गेंदबाजों की एक लिस्ट तैयार की है। उन्होंने अपनी लिस्ट में दो भारतीय गेंदबाजों को जगह दी है। पर Aakash Chopra ने अपने लिस्ट में सबसे शीर्ष पर पाकिस्तान के युवा गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी को रखा है। भारत की तरफ से इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज और रविचंद्र अश्विन है।

शाहीन अफरीदी शीर्ष पर

images 2021 12 17T122805.520

वैसे तो इस कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट भारतीय स्पिन गेंदबाज अश्विन के नाम पर है। पर शाहीन ने जहाँ जहाँ मैच खेले वहां वहां अपनी टीम के लिए विकेट निकाले जिसके चलते Aakash Chopra ने उन्हें टॉप पर रखा। इस साल अफरीदी ने 9 टेस्ट मैच खेले उन्हें 17 पारियों में गेंदबाज़ी करने का मौका मिला।

इस दौरान उन्होंने 17.06 की इकॉनमी से 47 विकेट चटकाए। उन्होंने इस साल तीन बार एक पारी में पांच विकेट लिए साथ ही एक बार दो परियों में कुल 10 विकेट भी अपने नाम किये।

मोहम्मद सिराज को दिया दूसरा स्थान

images 2021 12 17T122814.735

Aakash Chopra ने अपनी लिस्ट में मोहम्मद सिराज को दूसरा स्थान दिया। सिराज ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। इस साल उन्होंने भी 9 टेस्ट मैच खेले और अपने नाम 28 विकेट किये।

इस वर्ष सबसे अधिक विकेट लेने वाले अश्विन को दिया पांचवा साथ 

images 2021 12 17T122825.782

तीसरे नंबर पर Aakash Chopra ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को जगह दी। इस साल रॉबिन्सन ने सात टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए। वहीं चौथे स्थान पर इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन रहे। एंडरसन ने 2021 में 11 टेस्ट मैचों में 32 विकेट चटकाए।

आकाश ने पांचवें नंबर पर इस साल सबसे अधिक विकेट लेने वाले अश्विन को रखा। अश्विन ने इस साल 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं। ऐसा करने वाले इस साल वह एकमात्र गेंदबाज है। अश्विन ने केवल 8 टेस्ट मैचों में 52 विकेट अपने नाम किये।

ये भी पढ़ें- पहले टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली, इस दिग्गज को जगह मिलना मुश्किल