Placeholder canvas

Asia Cup 2022: भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद छलका हांगकांग के कप्तान का दर्द, बताया कहां हुई चूक

Asia Cup 2022 में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है। हांगकांग को 40 रनों से हराने से पहले टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दे चुकी है। हांगकांग को हराने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम अगले दौर यानी कि top -4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

भारत के लिए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 68 रन और विराट कोहली ने नाबाद 59 रन बनाए। जबकि हांगकांग के लिए बाबर हयात ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। जबकि केडी शाह 30 रन बनाए थे। भारत के लिए इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार रवींद्र जडेजा अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिया जबकि हांगकांग के लिए मोहम्मद एक और आयुष शुक्ला ने एक विकेट लिया था।

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने खेली ताबड़तोड़ पारियां

IND vs HK

हांगकांग जैसी टीम के खिलाफ सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की है दोनों के बीच कुल 98 रनों की साझेदारी हुई। जिसकी बदौलत टीम इंडिया मुकाबले में स्कोर बोर्ड पर 192 रन लगाने में सफल रही। जिसका पीछा करते हुए हांगकांग की टीम अपने 5 विकेट खोकर 152 ही बना पाई।

टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने अपनी 68 रनों की पारी के दौरान 6 चौके और 6 छक्के लगाए। इस दौरान उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट देखने वाला रहा। उन्होंने 261.54 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। जबकि विराट कोहली ने अपनी नाबाद 59 रनों की पारी के दौरान 3 छक्के और एक चौका लगाया।

हांगकांग के कप्तान ने कहा -हमारे लिए अच्छा मौका था लेकिन…

nijakat k2

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हांगकांग के कप्तान लियाकत खान ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की भी सराहना की नजाकत खान ने कहा ,“जिस तरह से हमने गेंद से शुरुआत की, 13वें ओवर तक हम अच्छा खेल रहे थे। हमारी फील्डिंग भी कमाल की थी। लेकिन उसके बाद हम फिसल गए।

सूर्यकुमार ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह देखने लायक था। सभी लड़कों के लिए यह एक अच्छा मौका था। हम लंबे समय से दूर थे, इसका श्रेय लड़कों को जाता है और मुझे वास्तव में उन पर गर्व है।हम कल बैठने वाले हैं, हम अपनी डेथ बॉलिंग पर एक नजर डालेंगे। हम सुधार करेंगे।”

टीम इंडिया के लिए हांगकांग के खिलाफ अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और आवेश खान ने 1-1 विकेट लिया। हांगकांग के कप्तान नजाकत को रविंद्र जडेजा ने रन आउट किया। यासीन मुर्तजा को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। बाबर हयात को जडेजा ने आउट किया। एजाज खान को आवेश खान में पवेलियन भेजा। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने भी 1 विकेट चटकाया। जबकि हांगकांग के लिए मोहम्मद ने एक और 1 विकेट आयुष शुक्ला ने चटकाया।