Placeholder canvas

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

Asia Cup 2022, IND vs Pak: एशिया कप 2022 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की धरती पर किया जा रहा है। एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत आज से होनी है। टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

इसके बाद यानी कि अगले दिन टीम इंडिया और पाकिस्तान दुबई में एक दूसरे के खिलाफ मैदान में जोर आजमाइश करती दिखेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले यहां पर जानिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम सिलेक्शन बढ़ाएगा कोच और कप्तान की सिरदर्दी (Asia Cup 2022)

rohit sharma aur rahul dravid trimurti 2

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) वर्तमान में कोरॉना वायरस से संक्रमित चल रहे हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में बोर्ड ने NCA प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कोच और कप्तान को प्लेइंग इलेवन चुनने में कड़ी मशक्कत झेलनी पड़ेगी।

ऐसा इसलिए क्योंकि प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) दोनों दावा ठोक रहे हैं लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक ही खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कप्तान rohit किन-किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह देते हैं।

शीर्ष 3 में इनकी मौजूदगी देगी टीम को मजबूती (Asia Cup 2022)

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी का आगाज करेंगे। जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए पूर्व की तरह ही विराट कोहली उतरेंगे।

हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) पहले जैसी फॉर्म में नहीं है मगर उनके शीर्ष टीम में खेलने से विपक्षी टीम पर बढ़ा दबाव रहेगा। उनका बल्ला चल गया तो भारतीय टीम आसानी से इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेगी।

मध्यक्रम में इनके कंधों पर होगा टीम को जीत दिलाने का दारोमदार

middle order indiaएशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले के लिए टीम मैनेजमेंट नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव, नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, छठे नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सातवें नंबर पर दिनेश कार्तिक को मौका दे सकती हैं और यह सारे खिलाड़ी मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं। अगर इनमें से किसी एक का भी बल्लापाकिस्तान के खिलाफ चल गया तो टीम इंडिया आराम से पाकिस्तान को इस मुकाबले में मात दे देगी।

पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी यूनिट की कमान होगी इनके हाथों में

chahal jadeza32

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कई दिग्गज गेंदबाज मौजूद हैं। ऐसे में अगर हम स्पिन गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो इस क्षेत्र में लेकिन स्पिनर यजुवेंद्र चहल और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम को मजबूती देंगे तो दूसरी तरफ तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान भुवनेश्वर और अर्शदीप के हाथों में होगी। दूसरी तरफ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भुवनेश्वर और अर्शदीप सिंह का साथ निभाते हुए देखे जाएंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।