Placeholder canvas

IND vs HKG: सुपर-4 में पहुंचा भारत, हॉन्गकॉन्ग को 40 रनों से दी मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

IND vs HK : एशिया कप में टीम इंडिया ने हांगकांग को 40 रनों से हरा दिया है। भारत द्वारा मिली लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम 5 विकेट गंवाकर 152 रन ही बना सकी। भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए हैं जबकि विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। जबकि हांगकांग के लिए बाबर हयात ने 41 रनों की पारी खेली।

बाबर ने अपनी पारी के दौरान 35 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के लगाए।जबकि केडी शाह ने 30 रन बनाए। जीशान नाबाद 26, स्कॉट नाबाद 16 और एजाज खान ने 14 रनों का योगदान दिया। हालांकि ये अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया टॉप फॉर में जगह बनाने में कामयाब हो गई है। दूसरी तरफ दूसरे ग्रुप में मौजूद अफगानिस्तान की टीम अपने दोनों मुकाबले जीतकर पहले ही टॉप 4 में जगह बना चुकी है।

हांगकांग की शुरुआत रही खराब

भारतीय टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग के सामने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम शुरुआत में ही दो विकेट गंवा बैठी। हांगकांग को पहला झटका भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दिया।

उन्होंने यासिम मुर्तजा (9) आवेश खान के हाथों कैच आउट कराया। जबकि दूसरा विकेट कप्तान निजाकत खान का गिरा। रवींद्र जडेजा ने उनके 9 रन के निजी स्कोर पर रन आउट करके उन्हें पवेलियन भेजा।

सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के गेंदबाजों के सामने दिखाया रौद्र रूप

सूर्यकुमार यादवसूर्यकुमार यादव ने भी आज हांगकांग के खिलाफ 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 26 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव ने पारी के आखिरी ओवर में हांगकांग के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए शुरू की 3 गेंदों पर लगातार तीन छक्के उड़ाए। पांचवीं गेंद पर भी सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाया।

टीम इंडिया के लिए इन गेंदबाजों ने हासिल किए विकेट

भारत के लिए हांगकांग के खिलाफ अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और आवेश खान ने 1-1 विकेट लिया। हांगकांग के कप्तान नजाकत को रविंद्र जडेजा ने रन आउट किया। यासीन मुर्तजा को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। बाबर हयात को जडेजा ने आउट किया। एजाज खान को आवेश खान में पवेलियन भेजा। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने भी 1 विकेट चटकाया।