Placeholder canvas

Asia Cup 2022 : श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा कर सकते हैं टीम में 2 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

Asia Cup 2022 : एशिया कप के सुपर-4 राउंड में Team India और श्रीलंका के बीच आज, 6 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहेगा। खास तौर पर Team India के लिए, जिसने अपना पिछला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ हार चुकी है। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका सुपर 4 में अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है।

ऐसे में अगर श्रीलंका टीम इंडिया को हरा देती है तो एशिया कप के फाइनल का टिकट पक्का हो सकता है। वहीं अगर आज भारत श्रीलंका के खिलाफ हारती है तो एशिया कप में सफर भी यहीं खत्म हो जाएगा। ऐसे में Team India के कप्तान रोहित शर्मा पर जीत दिलाने का अतिरिक्त प्रेशर रहेगा।

इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

Rishabh Pant

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले आज के मुकाबले में Team India के कप्तान रोहित शर्मा 2 बड़े बदलाव कर सकते हैं। जिन खिलाड़ियों पर आज के मैच में अंतिम 11 से बाहर किया जा सकता है। वो दो नाम ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल है।

इन दोनों खिलाड़ियों ने एशिया कप ही नहीं इससे पहले भी Team India को कई मौकों पर निराश किया है, हालांकि इसके बावजूद उन्हें मौका मिलता गया। माना जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ आज के मुकाबले में अंतिम 11 से इन दो खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।

कार्तिक-अश्विन को मिल सकता है मौका

ashwin234

ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल की जगह अंतिम 11 में जिन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। वो दिनेश कार्तिक और आर. अश्विन हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के पास काफी अनुभव है। इसके साथ दोनों मैच विनर खिलाड़ी का तमगा ले चुके हैं। ऐसे में इन दो बड़े बदलाव के साथ आज टीम इंडिया श्रीलंका को हारने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

आकंड़ों पर डालें एक नजर

IND vs SL

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो तो Team India पिछले तीन मैचों में श्रीलंका से जीत हासिल की है। श्रीलंका से भारत 17 मैच जीता है। वहीं सात मुकाबलों में उसे हार मिली है। एक मैच में नतीजा सामने नहीं आया। भारतीय टीम ने श्रीलंका को इसी साल फरवरी में तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था।

ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग 11:

Team India

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, आर.अश्विन, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।