Asia Cup 2022

IND vs AFG : टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए कड़ी मशक्कत कराने वाली अफगानिस्तान की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा मैच नहीं खेल रहे और केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तान कर रहे हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल नहीं खेल रहे हैं। इनकी जगह दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर और अक्षर पटेल को मौका मिला।

T20 international में अब तक भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए हैं सिर्फ 3 मैच

Team India

एशिया कप 2022 का खिताब जीतने की रेस से बाहर हो चुकीं टीम इंडिया और अफगानिस्तान आज एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरकर जीत दर्ज करके अपना सफर समाप्त करना चाहेंगी।

भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक T20 इंटरनेशनल में तीन बार भिड़ंत हुई है। इन तीनों ही मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली है। लेकिन टीम इंडिया साल 2022 के एशिया कप 2022 में सुबह 4 के दोनों मुकाबले खेल कर फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी। दूसरी तरफ टीम इंडिया जैसा ही हाल अफगानिस्तान की टीम का भी है। उसने भी सुपर 4 के अपने दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं। ऐसे में अब दोनों टीमें सम्मान बचाने के लिहाज से मैदान पर उतरेंगी।

दोनों टीमों ने गंवाए हैं Super 4 के दोनों मैच

1 22भारत और अफगानिस्तान सुपर 4 के मुकाबले में आज रात आमने सामने हैं। इससे पहले एक तरफ जहां अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के अपने दोनों मैच हार चुकी है।

दूसरी तरफ टीम इंडिया के साथ भी ऐसा ही है। टीम इंडिया सुपर 4 में अब तक पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों हार का स्वाद चख चुकी है। ऐसे में इस मुकाबले में दोनों हारी हुई टीमों के बीच भिड़ंत होनी है। यह मुकाबला महज औपचारिकता भर का है। और इस मुकाबले का फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

गौरतलब है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच आज खेले जाने वाले मुकाबले का फाइनल मैच पर कोई भी असर नहीं देखने को मिलेगा। लेकिन कुछ ही समय बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 खेला जाना है। ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों टीमें एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपने सफर का अंत जीत के साथ करना चाहेंगे।

आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

भारत- केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

अफगानिस्तान- हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।