Placeholder canvas

‘किंग इज बैक’….विराट कोहली ने लंबे अरसे बाद जड़ा 71वां शतक, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

IND vs AFG : भारत और अफगानिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज खेले गए मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करने उतरे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने लंबे अरसे बाद 71वां शतक लगाया है।

Virat Kohli के बल्ले से निकली 122 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दौरान दर्शकों को मैदान में कई दर्शनीय शॉट देखने को मिले। Virat Kohliने 122 रन की पारी के दौरान 61 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 6 छक्के लगाए।

इस दौरान Virat Kohli का बैटिंग एवरेज 200 का रहा। विराट कोहली(122) और कप्तान केएल राहुल (62) की बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबले में अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य रखा है।

T20 इंटरनेशनल में जड़ा पहला शतक

Virat Kohli

टीम इंडिया के विकेट बल्लेबाज Virat Kohli ने भारत के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ T20 में सर्वाधिक 122 रनों की पारी खेली। इसके पहले Virat Kohli T20 में एक भी शतक नहीं लगा सके थे। Virat Kohli ने आज अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाते हुए 61 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्के जड़कर 122 रन बनाए।

इससे पहले विराट के बल्ले से नवंबर 2019 में देखने को मिला था आखिरी शतक

टीम इंडिया के विगत बल्लेबाज Virat Kohli ने आज अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट का पहला शतक लगाया है। विराट कोहली इससे पहले लंबे अरसे से शतक लगाने के लिए जूझ रहे थे। इस शतक से पहले विराट कोहली ने साल 2019 में 23 नवंबर को अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।

एशिया कप 2022 में है जबरदस्त फॉर्म में

virat vs pak 4भले ही टीम इंडिया एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही है। लेकिन इस दौरान विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है। उन्होंने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान हांगकांग जैसी टीमों के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है।

अब उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेलकर 83 पारियों के लंबे इंतजार के बाद शतक के सूखे को खत्म किया है। विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 71 शतक लगा चुके हैं।

सोशल मीडिया पर आई मीम्म की बाढ़

ओवरऑल शतक लगाने के मामले में विराट से आगे हैं सिर्फ सचिन तेंदुलकर

sachin ten..1आपको बताते चलें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 शतक लगा चुके हैं। उनके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली 71 शतक तक का नंबर आता है। उन्होंने 71 शतक लगाने के लिए कुल 522 इनिंग्स खेली।

ऐसे में उन्होंने अब तक शतक लगाने के मामले में नंबर दो पर काबिज रिकी पोंटिंग 71 शतक जिन्होंने इतने ही शतक लगाने के लिए 668 इनिंग्स खेली थी। उन्हें अब पीछे छोड़ दिया है। रिकी पोंटिंग के बाद 666 पारियों में 63 शतक लगाकर कुमार संगकारा नंबर चार पर काबिज हैं। जबकि सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 62 शतक लगाकर जैक कैलिस पांचवें स्थान पर हैं। जैक कैलिस ने कुल 617 इनिंग्स खेलकर 62 शतक लगाए हैं।