मोर्नी मोर्कल ने बताया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कौन है टी20 खिताब जीतने का प्रबल दावेदार?

5 साल के अंतराल के बाद साल 2021 में दुबई में हो रहे आईसीसी T-20 विश्वकप के सातवें संस्करण का अब समापन होने वाला है। 1 महीने तक चले इस टूर्नामेंट में भरपूर रोमांच देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में अब केवल अंतिम और फाइनल मुकाबला ही खेला जाना है।

फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें खिताब जीतने के लिए जोर आजमाइश करेंगी। इस बार के संस्करण में एक और दिलचस्प बात यह है कि इस बार टी-20 फॉर्मेट का दुनिया को नया चैंपियन मिलेगा। अगर बात करें आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतर रिकॉर्ड कि तो ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। मगर न्यूजीलैंड की टीम ने हाल के कुछ वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन करके क्रिकेट जगत के दिग्गजों को हैरत में डाला है।

ऐसे में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के सामने कम आंकने की भूल नहीं करनी चाहिए। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने न्यूजीलैंड की टीम को खिताब जीतने का दावेदार बताते हुए कहा कि न्यूजीलैंड उनकी फेवरेट टीम है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड कंगारुओं को रहना होगा सतर्क 

kiwi sq...2

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि आईसीसी के लिए उन्होंने एक कॉलम में लिखा, ‘वह मौजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन हैं, उन्होंने 50 ओवर के विश्व कप का फाइनल खेला है और पिछले कुछ सालों में न्यूजीलैंड ने सफेद गेंद की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह स्ट्रीट स्मार्ट हैं और काफी संतुलित हैं और उनके पास केन विलियमसन के रूप में प्रेरणादायक लीडर भी मौजूद है।

न्यूजीलैंड को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि फाइनल में उनके खिलाफ कौन खेल रहा है। वह पहले ही बड़ी मुश्किल को पार कर चुके हैं और इंग्लैंड को पटखनी दे चुके हैं जो यह दिखाता है कि वह मुश्किल परिस्थिति में चीजों को संभाल सकते हैं।’

बेसिक चीजों पर रखना होगा फोकस

morkel...2

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे लिखा, ” मोर्कल ने आगे कहा, ‘फाइनल मुकाबले में आपको अपने बेसिक पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना होता है। यह ग्रुप फंडामेंटल बुनियादी बातों पर काफी फोकस करता है, इसके साथ ही वह पांचवां गेयर लगाकर सामने वाली टीम का खेल भी खराब कर सकते हैं।’

हेड टू हेड: कीवियों से बेहतर है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

finch vs kane

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें T-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अब तक 14 मुकाबलों में एक दूसरे का सामना किया है। इन 14 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं तो न्यूजीलैंड के हिस्से में केवल 4 जीत ही आईं है। ऐसे में पुराने रिकॉर्ड पर गौर करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को ख़िताब जीतने का का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है।