Placeholder canvas

INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

आपको बता दें बीते 2 मैचों में बेहद ही रोमां/चक क्रिकेट देखने को मिला है। एक तरफ जहां पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से ह/रा दिया था तो वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पल/टवा/र करते हुए ऑस्ट्रेलिया को ह/रा दिया। इसके साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज एक-एक की बराबरी पर पहुंच चुकी है। ऐसे में अगर आज के मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करती है ट्राफी उसके नाम हो जाएगी।

1 36

अगर आज के मुकाबले के लिए भारतीय टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात किया जाए तो इसमें ओपनिंग के तौर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी खेलते हुए नजर आएगी। वहीं तीसरे नंबर 3 पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। विराट कोहली मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वे एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेल सकते हैं। बल्लेबाजी के अलावा अगर स्पिन डिपार्टमेंट की बात किया जाए तो इसमें कुलदीप यादव खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के पास मोहम्मद शमी जैसे मैच जीताऊ गेंदबाज मौजूद हैं, जो किसी भी टीम के बल्लेबाज को आउ/ट करने में बेहद ही माहिर है।

ये रही भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर और ऋषभ पंत। ये रही ऑस्ट्रेलिया टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।