Placeholder canvas

ICC WTC Points Table : श्रीलंका की हार से पाकिस्तान को हुआ बंपर फायदा, जानिए किस पायदान पर है भारत?

ICC WTC Points Table : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच जारी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

सीरीज में बढ़त ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (ICC WTC Points Table) पर भी सफलता की बड़ी छलांग लगाई है। ऑस्ट्रेलिया से मिली इस हार के बाद श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर खिसक गई है।

3 5

श्रीलंका को पहले टेस्ट में हरा कर ऑस्ट्रेलिया ने प्वॉइंट्स टेबल पर नया मुकाम हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (ICC WTC Points Table) में 6 जीत और 84 अकों के साथ नंबर वन पर अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत कर ली है।

इस प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रलिया के बाद साउथ अफ्रीका 5 जीत और 60 प्वाइंट्स के साथ दो नंबर पर स्थित है, जबकि नंबर तीन पर भारतीय टीम कब्ज़ा जमाए बैठी है।

3 6

वहीं ऑस्ट्रेलिया के जीत और श्रीलंका की हार से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बंपर फायदा पहुंचा है।  मौजूदा समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (ICC WTC Points Table) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम चौथे पायदान पर पहुंच चुकी है।

भारत के पास है अच्छा मौका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (ICC WTC Points Table) में इंडिया तीन नंबर पर काबिज़ है। इंडिया 11 में से 6 जीत और 77 प्वाइंट्स के साथ इस पोज़ीशन पर बनी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच इंडिया के लिए सीरीज जीतने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में अच्छी पोज़ीशन पाने के लिहाज से काफी अहम होगा। इंडिया के बाद इस प्वाइंट्स टेबल में 3 जीत और 44 प्वाइंट्स के साथ पाकिस्तान नंबर 4 पर है।

Team India

भारत के परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स 58.38 है। भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंचना है, तो बचे हुए अपने मैच तो जीतने ही होंगे, और साथ ही देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका एक के बाद एक मैच ना जीतें।

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात दे दी है। इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 212 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रलिया ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाकर श्रीलंका को 109 रनों की बढ़त दी। श्रीलंका अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 113 रन बना सकी और इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लिया।

एक नजर डालें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल पर ICC WTC Points Table : (2021-2022-2023)

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली का फिर बुरा हाल, 100 रन के पहले भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन