वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया पर बड़ा संकट, जानिए नए समीकरण

ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को हरा कर न केवल इस सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की वहीं पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए इस मैच में भारत को 9 विकेट से मात दी। हार के बाद भारत पर फाइनल में न पहुंचने का खतरा मंडराने लगा है। भारत को अब किसी भी हाल में आखिरी टेस्ट अपने नाम करना होगा।

ऑस्टलिया इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

ऑस्ट्रेलिया 18 मैच में 11 जीत कर 68.52 प्रतिशत परसेंटेज विन के साथ टॉप में हैं। वह फाइनल में पहुंच चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा की एक छोटी गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया जीता हुआ इंदौर टेस्ट

वहीं टीम इंडिया17 मैच में 10 में जीत कर 60.29 प्रतिशत विन परसेंटेज के साथ दूसरे नंबर पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत को अब केवल एक और टेस्ट मैच खेलना है। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट जीत जाती है तो वह आराम से अपनी जगह फाइनल में पक्की कर लेगी।

अगर आखिरी टेस्ट नहीं जीत पाती है भारत तो श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज पर होना होगा निर्भर

अगर टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच नहीं जीत पाती है तो उसको न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज पर निर्भर होना होगा। श्रीलंका अगर एक भी मैच हार जाती है या मैच ड्रॉ भी हो जाता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगी।

अगर ऐसा नहीं होता है तो श्रीलंका अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेगी। श्रीलंका इस लिस्ट में 10 मैच में 5 जीत 4 हार और 1 ड्रॉ के साथ 53.33 प्रतिशत विन परसेंटेज के साथ तीसरे नंबर पर हैं। अगर भारत आखिरी टेस्ट जीतती है तो श्रीलंका के सपने सीरीज से पहले ही चकनाचूर हो जायेंगे। भारत पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची थी।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार, तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मुकाबला