Placeholder canvas

वार्नर-फिंच के तूफा’नी बल्लेबाजी के आगे टीम इंडिया प’स्त, AUS ने भारत को 10 विकेट से ह’राया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच आज मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया टीम ने 10 विकेट से ह’रा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

मैच में टॅास हाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर की भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी। टीम इंडिया महज 49.1 ओवर की बल्लेबाजी करके 255 रन पर ही सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। धवन ने 91 गेंद पर 74 रन की बल्लेबाजी की। इसके अलावा केएल राहुल ने 61 गेंद पर 47 और कप्तान विराट कोहली ने 14 गेंद पर 16 की पारी खेली। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 33 गेंद पर 28 रन और रविंद्र जडेजा न 32 गेंद पर 25 रन बनाए। जवाब में आयी ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॅार्नर और एरोन फिंच ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और अकेले ही पहले विकेट की एतिहासिक साझेदारी निभाते ही ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया।

a

एक तरफ जहां डेविड वॅार्नर ने 112 गेंद पर का सामना करके 17 चौके और 3 छक्के की मदद से 128 रन बनाए तो वहीं दूसरी तरफ एरोन फिंच ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 114 गेंद पर 110 रन की पारी खेली। दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने लगातार 5वीं बार टीम इंडिया के खिलाफ 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी निभायी है। इसके पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सईद अनवर और आमिर सोहैल ने 1994 से 1996 के बीच छह बार 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी निभायी थी।

विराट कोहली से हुई ये छोटी ग’लती- भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अगर आज अपने बल्लेबाजी के क्रम में बदलाव करके एक बड़ी ग’लती कर दी। इसकी वजह से वे जल्द ही विकेट गंवा दिए, जिसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला चलता गया। अगर कप्तान विराट कोहली एक छोर पर बल्लेबाजी पर टिके रहते तो शायद टीम इंडिया एक मजबूत स्कोर खड़ा कर लेती और ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा लक्ष्य मिलता। इसके अलावा टीम इंडिया के पास इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ एक भी अनुभवी गेंदबाज नहीं था। वहीं टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह भी चो’ट से पूरी तरह से उबरे नहीं थे। यहीं वजह रही कि टीम इंडिया को हा’र का सामना करना पड़ा।

ये रही टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह। ये रही ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा.