Placeholder canvas

T20 वर्ल्ड कप में चयनकर्ताओं ने नहीं दिया मौका, अब विजय हजारे ट्राॅफी में गेंद से मचाया कहर, चित कर दिए 6 बल्लेबाज

विजय हजारे ट्राॅफी: भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है। कुछ दिनों पहले तक टीम इंडिया के स्क्वायड में शामिल रहे आवेश खान ने अब विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले के दौरान छह खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई है।

उनकी इस घातक गेंदबाजी के बलबूते उनकी टीम ने विपक्षी टीम को 290 रनों से हराने में कामयाबी पाई है। आवेश खान (Avesh Khan) को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में चयनकर्ताओं ने जगह नहीं दी थी। टीम इंडिया के स्क्वायड से बाहर किए जाने के बाद अब इस गेंदबाज ने अपनी गेंद से कहर बरपाया है।

बड़ौदा को 290 रनों के बड़े अंतर से हराया

आवेश खान ने पुणे के डीवाई पाटिल स्टेडियम में विजय हजारे ट्राॅफी के खेले गए एक मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। आवेश खान ने इस मुकाबले में 8 ओवर में 37 रन देकर छह विकेट हासिल किए हैं। उनके दमदार प्रदर्शन के बलबूते मध्य प्रदेश की टीम ने बड़ौदा को 290 रनों से हराने में कामयाबी पाई।

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्राॅफी में बल्ले से मचा रहा तूफान, अब IPL 2023 की नीलामी में इन 3 टीमों में रहेगी खरीदने की होड़

20 ओवर भी नहीं खेल पाई बड़ौदा की टीम

विजय हजारे ट्राॅफी में मध्य प्रदेश द्वारा मिले 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम मुकाबले में केवल 17 ओवर 1 गेंद खेलकर ढेर हो गई। हैरत की बात यह रही बड़ौदा के लिए किसी भी बल्लेबाज ने 10 रनों के आंकड़े को नहीं छुआ।

बड़ौदा के कप्तान रायडू और वाघमोड़े ने 3:00 के लिए नौ नौ लोगों का योगदान दिया। जबकि अतिरिक्त रन के तौर पर 10 रन आए। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करके 349 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने वाली मध्यप्रदेश के लिए इस मुकाबले में उसके चार बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाए थे।

आवेश खान ने नाम किया ये रिकॉर्ड

आपको बताते चलें कि विजय हजारे ट्राॅफी में बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले में 6 विकेट लेने वाले आवेश खान ने लिस्ट क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। मध्यप्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने पहली बार पांच विकेट चटकाए हैं। इससे पहले इस गेंदबाज ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के तौर पर 62 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे।

गौरतलब है कि मौजूदा समय में भारतीय सरजमीं पर घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में गेंदबाज और बल्लेबाज अपनी अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले तमिलनाडु के लिए खेलते हुए नारायण जगदीश न दोहरा शतक लगाया था।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा समेत दो स्टार खिलाड़ी हुए बाहर