Placeholder canvas

कप्तान के साथ मिलकर आजम खान ने खेली मैच जिताऊ पारी, महज 15 रन बनाकर टीम को दिलाई शानदार जीत

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटगांव चैलेंजर्स और खुलना टाइगर्स के बीच हुए मुकाबले को खुलना की टीम ने 4 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत लिया। खुलना की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया और चटगांव की टीम को 157 रन पर रोक दिया।

उस्मान खान ने चटगांव की टीम को दिलाई अच्छी शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने आई चटगांव चैलेंजर्स की टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज उस्मान खान ने अच्छी बल्लेबाजी की। उस्मान ने मात्र 31 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। जिसके बाद आफिफ हुसैन ने भी 35 रन बनाए।

अंत में फरहाद रजा की 9 गेंद पर 21 रन की पारी ने चैलेंजर्स की टीम का स्कोर 157/9 पहुंचा दिया। खुलना की टीम से सबसे ज्यादा विकेट वाहिब रियाज ने लिए, वाहिब ने कुल 4 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार प्लेयर ने ठोके 208 रन, सचिन बेबी ने भी खेली एक और विस्फोटक पारी

आजम खान ने कप्तान यासिर अली का साथ दे टीम को जीत में दिया अहम योगदान

जवाब में बल्लेबाजी करने आई खुलना टाइगर्स की टीम ने बिना खाता खोले एक विकेट गवां दिया। पर इसके बाद तमीम इकबाल और महमुदूला हसन जाय के बीच 104 रन की साझेदारी ने मैच चैलेंजर्स के हाथ से छीन लिया। जिसके बाद टीम ने मात्र 5 रन के भीतर दोनो सेट बैट्समैन का विकेट खो दिया।

टीम को जीत के लिए 32 गेंदों पर 49 रन की जरूरत थी। ऐसे में टीम को केवल विकेट नहीं गवाने थे। आजम खान ने कैप्टन यासिर अली का पूरा पूरा साथ दिया। जहां यासिर ने 17 गेंद पर 36 रन बनाए। वहीं आजम ने एक चालाकी भरी पारी खेलते हुए 16 गेंद पर 15 रन बना कर पूरा साथ दिया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। टीम ने चार गेंद शेष रहते 7 विकेट से ये मैच जीत लिया।

मेहमदुल्ला हसन जाय को उनकी 59 रन की पारी और तमीम एक साथ 104 रन की अहम साझेदारी करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। तमीम ने भी 44 रन की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में जमकर उड़ा मजाक, खराब प्रदर्शन के कारण टीम से भी बाहर, अब 12 गेंद में 58 रन ठोक बल्ले से मचाई तबाही