Placeholder canvas

बाबर आजम की एक छोटी गलती पड़ी पाकिस्तान टीम पर भारी, न्यूजीलैंड के हाथों गंवाया जीता हुआ मैच

न्यूजीलैंड ने कराची में पाकिस्तान को करारी हार दी। न्यूजीलैंड की तरफ से जहां डेवोन कॉनवे ने शतक लगाया। वहीं उनके कप्तान केन विलियमसन ने भी अच्छी पारी खेली।

सबसे खास रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी। इस्तेमाल किए गए सभी गेंदबाज ने कम से कम एक विकेट चटका पाकिस्तान को हमेशा बैकफुट पर रखा।

केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे ने खेली शानदार पारी

पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की टीम पहले ही ओवर में मिले झटके से संभल गई। कॉनवे और विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 183 पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें- आईपीएल ने ठुकराया तो 23 साल के खिलाड़ी ने ठोकी सेंचुरी और चटकाए 5 विकेट, UP की टीम को मिली करारी हार

पर विलियमसन के विकेट गिरते ही पाकिस्तान के गेंदबाज ने अच्छी वापसी की। टीम ने बाकी बल्लेबाज़ों पर दवाब बनाते हुए टीम को 261 रन पर ऑल आउट कर दिया। एक समय पर न्यूजीलैंड की टीम जिस तरह से का रही थी लग रहा था कि टीम कम से कम 300 रन बना लेगी। मोहमद नवाज ने चार तो नसीम शाह ने तीन विकेट लिए।

बाबर आजम की स्लो पारी बनी टीम की हार का कारण, सोशल मीडिया में भी हुई जमकर आलोचना

जवाब में बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान टीम के लिए एकमात्र योद्धा रहे बाबर आजम, पर बाबर की स्लो पारी ही पाकिस्तान के हार का कारण भी बनी।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाबर ने ये पारी बिलकुल टेस्ट मैच की तरह खेली। सोशल मीडिया में उनके इसके लिए बुरी तरह से ट्रोल भी किया गया।

बाबर की इस स्लो पारी से सभी बल्लेबाज प्रेशर में नज़र आए और पाकिस्तान जल्दी विकेट खोने लगी। बाबर ने 114 गेंदों पर 69 की स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाए।

पहले तो उनके स्लो खेलने के वजह से अन्य खिलाड़ी एक्सेरल्ट करने के चक्कर में आउट होते रहे और जब बाबर ने खुद एक्सीलेट करना चाहा तो अपना विकेट भी को बैठे। बाबर की ये स्लो खेलने का फैसला ही उनकी टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बना।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर की टीम के धुरंधर ने 52 गेंद में ठोके 78 रन, 7 वें नंबर के बल्लेबाज ने उड़ाए 4 छक्के, सुपरकिंग्स को मिली जीत