Placeholder canvas

कप्तान जोस बटलर की एक छोटी गलती से फिसला इंग्लैंड के हाथों मैच, बांग्लादेश से गंवाया जीता हुआ मुकाबला

इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 3 टी 20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज में बांग्लादेश ने पहले टी-20 मुकाबले में अंग्रेजों को छह विकेट से पराजित किया है। ऐसे में आप उस ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर स्कोरबोर्ड पर 156 लगाए थे।

मुकाबले में मिली जीत के लिए 157 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 2 ओवर पहले ही 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। नजमुल हुसैन शान्तो ने इस मुकाबले में हाफ सेंचुरी लगाई और उनकी इस पारी की बदौलत बांग्लादेश को जीत मिली। दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत की थी अच्छी

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग के लिए अंग्रेजों को आमंत्रित किया। ऐसे में क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान जोस बटलर और फील सॉल्ट के बीच पहले विकेट के लिए कुल 80 रनों की पार्टनरशिप हुई।

यह भी पढ़ें :WPL 2023: दिल्ली से मिली हार के बाद फूटा यूपी वारियर्स के कप्तान का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

फिल सॉल्ट 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, टीम के अन्य बल्लेबाजों ने अपेक्षित प्रदर्शन नहीं किया। मलान 4 रन बनाकर और डकलेट 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सैम करन 6 रन और क्रिस वोक्स एक रन बनाकर आउट हुए। कप्तान जोश बिल्डर ने तूफानी पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर 4 छक्के और 4 के लगाकर 67 रन बनाए। की तरफ बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 2 विकेट हसन महमूस ने लिए।

इन के दम पर जीत लिया मुकाबला

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड द्वारा मिले 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 ओवर पहले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज लिटन दास और रॉनी तालुकदार ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। लिटन दास 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

उनके बाद बैटिंग के लिए क्रीज पर आए नजमुल हुसैन ने रंग दिखाने शुरू किए और उन्होंने 51 रनों की पारी के दौरान 30 गेंदों पर आठ चौके लगाएं। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत बांग्लादेश की टीम मुकाबले में जीत हासिल करने में रही।

टीम के कप्तान शाकिब अल हसन और आफिक हुसैन के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई। शाकिब अल हसन ने 34 रनों की पारी खेली जबकि हुसैन ने नाबाद 15 रन बनाए।

कप्तान जोस बटलर की एक छोटी गलती से फिसला इंग्लैंड के हाथों मैच

157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम जब 43 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी थी, तब इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर के पास बांग्लादेश की टीम पर दबाव बनाने का सुनहरा मौका था।

हालांकि उन्होंने गेंदबाजी के चुनाव में सही निर्णय नहीं लेने के कारण बांग्लादेश की टीम 2 विकेट गंवाने के बाद मैच में वापसी की और मिले लक्ष्य को आसानी से पा लिया।

यह भी पढ़ें :IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टाॅस, टीम इंडिया से इस स्टार प्लेयर की छुट्टी, जानें प्लेइंग 11