Placeholder canvas

बीसीसीआई चीफ Sourav Ganguly ने चुनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम, विराट कोहली को नहीं दी जगह, देखें लिस्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी ऑल टाइम फेवरेट टीम का सिलेक्शन किया है। मगर चौंकाने वाली बात यह है कि भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की इस टीम में सिर्फ दो भारतीय प्लेयरों को जगह मिली है।

दूसरी तरफ गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। विराट कोहली , रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े प्लेयर भी दादा की टीम में जगह नहीं बना सके हैं।

इन दो पूर्व दिग्गजों को किया टीम में शामिल

saCHIN AND DRAAVID

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपने ऑल टाइम फेवरेट टीम में टीम इंडिया के दो पूर्व क्रिकेटरों को जगह दी है। जिसमें भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ शामिल हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सौरव गांगुली के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कप्तान बने थे। यह तीनों क्रिकेटर काफी दिनों तक साथ में टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली पर हुआ सवाल तो सौरव गांगुली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- वो बहुत झगड़ा करते हैं

कंगारू पर जताया उम्मीद से अधिक विश्वास

AUS FOUR

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी इस टीम में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ियों को जगह दी है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर शेन वार्न और पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा शामिल हैं। जबकि सौरव गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। जिसमें उन्होंने जैक कैलिस और तेज गेंदबाज डेल स्टेन को जगह दी है।

तो वहीं उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा और मुथैया मुरलीधरन को भी अपनी ऑल टाइम फेवरेट टीम में शामिल किया है। दूसरी तरफ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलिस्टर कुक भी दादा की टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। हैरत की बात यह है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के एक भी क्रिकेटर को दादा ने अपनी टीम में नहीं रखा है।

विराट और रोहित शर्मा को अपनी टीम में जगह न देकर दादा ने सबको चौंकाया

1 63

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपने द्वारा चुनी ऑल टाइम फेवरेट प्ले इलेवन में भारत के नवनियुक्त वनडे कप्तान रोहित शर्मा और टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपनी टीम में शामिल न करके सभी दिग्गजों को हैरत में डाल दिया है। जबकि उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी अपनी टीम में जगह नहीं दी है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली द्वारा चुनी गई ऑल टाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

टीम : मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), राहुल द्रविड (भारत), सचिन तेंदुलकर (भारत), जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (श्रीलंका), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) और ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)।