Placeholder canvas

वर्ल्ड कप 2023 में इन 20 धुरंधर खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका, यहां देखें संभावित लिस्ट

टीम इंडिया: वनडे वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई अभी से अपना प्लान बना रही है। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने हैं।

वही हाल ही में 1 जनवरी को हुई मीटिंग में यह फैसला हुआ कि वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की , जिनमें से सभी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा। इस दौरान सिलेक्टर्स यह तय करेंगे कि वर्ल्ड कप किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

वहीं इस साल की पहली वन डे सीरीज भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू होगी। इसके लिए टीम में कुल 16 खिलाड़ी चुने गए हैं। बता दें कि साल 2011 के बाद भारतीय टीम अब तक वनडे वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत चुकी है वहीं साल 2013 के बाद टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं जीती है।

वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है तो वहीं हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है।

जसप्रीत बुमराह और जड़ेजा को श्रीलंका सीरीज में जगह नहीं मिल पाई है क्योंकि वह चोट से परेशान हैं हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में जडेजा शामिल हो सकते हैं। ऋषभ पंत भी इस समय चोटिल है हालांकि वर्ल्ड कप में अभी 10 महीने बाकी है ऐसे में वह स्वस्थ होकर मैदान पर लौट सकते हैं।

एक सीट के लिए कई दावेदार

वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में 20 खिलाड़ी लिस्ट में शामिल हुए जिसमें एक जगह के लिए कई दावेदार हैं जिसमें ऋतुराज गायकवाड से लेकर संजू सैमसन तक तथा आर अश्विन से लेकर भुवनेश्वर कुमार तक शामिल है।

भारतीय स्पिन पिच पर रविचंद्रन अश्विन महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। यदि ऋषभ पंत फिट होकर मैदान पर लौटते हैं तो वह संजू सैमसन की जगह ले सकते हैं। पंत को श्रीलंका के खिलाफ को टीम में शामिल नहीं किया गया था। वही 20 खिलाड़ियों की बात की जाए तो उनमें से सात खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए लगभग तय माने जा रहे है।

रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, यूज़वेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली का वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना लगभग तय है हालांकि बुमराह और जडेजा की फिटनेस पर भी सवाल है,

परंतु यदि उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर उन्हें वर्ल्ड कप के लिए निश्चित तौर पर शामिल किया जाएगा हालांकि बोर्ड की बैठक के बाद ही कप्तानी के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा कि रोहित की कप्तानी पर कोई खतरा है या नहीं। वही भविष्य के व्हाइट बॉल कप्तान के रूप में हार्दिक को लगातार तैयार किया जा रहा है।

टीम इंडिया में ये 20 खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए चुने जा सकते हैं

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), उमरान मलिक, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव (सभी श्रीलंका सीरीज में शामिल), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, संजू सैमसन/ भुवनेश्वर कुमार/ आर अश्विन /ऋतुराज गायकवाड़/अन्य।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने किया नजरअदांज, केएल राहुल ने भी नहीं दिया भाव, अब हार्दिक पांड्या के आते ही बदल सकती है किस्मत