Placeholder canvas

IPL टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लेने दो मास्‍क लगाकर दुबई रवाना हुए BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली

कोरोना वायरस की वजह से इस बार आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ना होकर UAE में हो रहा है। और इस आईपीएल 2020 के टूर्नामेंट के लिए भारत के सभी खिलाडी UAE पहुंच गए हैं। वहीं इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली भी दुबई रवाना हो गये हैं और इस दौरान वो अलग ही अंदाज में नजर आए।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली 19 सितंबर शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लेने से दुबई के लिए रवाना हुए। वहीं दुबई जाने से पहले गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की जिसमे गांगुली दो मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं।

गांगुली ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि छह महीने में मेरी पहली फ्लाइट। आईपीएल के लिये दुबई जाना होगा।।।जिंदगी बदल जाती है। वहीं इस तस्वीर में गांगुली मास्क और चेहरे की शील्ड पहने हुए नजर थे जो महामारी के दौरान उड़ान के वक्त मानक परिचालन प्रक्रिया का हिस्सा है।

asddsadsads

इससे पहले आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल दुबई जा चुके हैं। जो अहम अधिकारियों में शामिल हैं। इससे के साथ आईपीएल का मैच खेलने वाले भारत के सभी खिलाडी भी सुरक्षा गियर के साथ UAE पहुंच गये हैं।

आपको बता दें, भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए इस टी20 टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में कराया जा रहा है। जिसका ओपनिंग मैच चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए इस टी20 टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में कराया जा रहा है