Placeholder canvas

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 20 खिलाड़ियों को BCCI ने किया शाॅर्टलिस्ट, हर्षा भोगले ने बताया संभावित नाम

टीम इंडिया ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में जीता था।

टीम इंडिया ने अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के तौर पर साल 2013 में अपने नाम किया था। इसके बाद से टीम इंडिया आईसीसी की कोई ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है।

मगर बीसीसीआई ने अगले साल भारत की सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अभी से ही कमर कसनी शुरू कर दी है। बीसीसीआई अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है और कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए हैं। इसी कड़ी में बीसीसीआई ने एक बेहद महत्वपूर्ण फैसला करते हुए तकरीबन 20 खिलाड़ियों का एक कोर ग्रुप तैयार किया है।

ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स का बड़ा दांव, इन 2 खतरनाक ऑलराउंडर को अपने खेमे में किया शामिल

साल के पहले दिन बीसीसीआई ने की अहम बैठक

साल 2023 के पहले ही दिन रविवार को बीसीसीआई ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा, प्रमुख कोच राहुल द्रविड़, नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण और चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के साथ एक बैठक की है। इस बैठक का आयोजन मुंबई में किया गया।

जिसमें बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और जय शाह उपस्थित थे। इस बैठक के दौरान बीते साल में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन और t20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की हार के साथ नए साल में वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

विश्व कप के लिए 20 खिलाड़ियों को किया जा रहा है तैयार

1 जनवरी को हुई बीसीसीआई की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में खिलाड़ियों की फिटनेस और वर्क लोड मैनेजमेंट के अलावा नए खिलाड़ियों के चयन पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए खिलाड़ियों का कोर ग्रुप भी तैयार किया गया है।

बैठक खत्म होने के बाद बीसीसीआई के सचिव शाह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा,‘बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिन्हें वर्ल्ड कप तक रोटेट किया जाएगा।’

कौन से खिलाड़ी है लिस्ट में शामिल?

आपको बताते चलें कि सचिव जय शाह ने भले ही बता दिया है कि खिलाड़ियों का कोर ग्रुप तैयार किया जा रहा है लेकिन कौन-कौन से खिलाड़ी इसका हिस्सा है इसके बारे में खुलासा नहीं किया है।

लेकिन विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव के अलावा हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों का इस लिस्ट में नाम होना लगभग तय है।

हर्षा भोगले ने बताया संभावित नाम की लिस्ट

वहीं इसी बीच हर्षा भोगले ने 21 खिलाड़ियों की सूची साझा की है जो बीसीसीआइ द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए होंगे।

हर्षा भोगले के अनुसार वो 21 नाम हैं- रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, और शार्दूल ठाकुर।

इसके अलावा उन्होंने 2 नाम और शामिल किए हैं जिसमें रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज उमरान मलिक हैं।

ये भी पढ़ें :रोहित शर्मा ने किया नजरअदांज, केएल राहुल ने भी नहीं दिया भाव, अब हार्दिक पांड्या के आते ही बदल सकती है किस्मत