ऋषभ पंत-केएल राहुल नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज, टीम इंडिया में अब वापस आना मुश्किल
ऋषभ पंत-केएल राहुल नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज, टीम इंडिया में अब वापस आना मुश्किल

4 जनवरी से शुरू होने वाले श्रीलंका सीरीज के लिए टी20 और वनडे टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। जिसके बाद चर्चा काफी तेज हो गई है।

इस बार सिलेक्टर्स ने काफी सख्ती बरतते हुए खिलाड़ियों का चयन किया है जिसमें उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है, जिनमें ऋषभ पंत को ड्रॉप किया गया तथा केएल राहुल का डिमोशन हुआ इसके अलावा भी सिलेक्टर्स ने कई बड़े फैसले किए हैं।

भुवनेश्वर कुमार की हुई छुट्टी

इस बार सिलेक्टर्स ने भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह नहीं दी पिछले कुछ समय से भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, हालांकि डेथ ओवर में उन्होंने भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा खेला और रनों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

परंतु भुवनेश्वर कुमार के लिए वापसी करने में मुश्किल हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप में वह रन रोकने में कामयाब नहीं हो पाए थे।

ये भी पढ़ें- गेंदबाजों पर कहर बन कर टूटे सूर्यकुमार यादव, कर दी चौकों की बरसात, इस टीम के खिलाफ जड़ दिए 95 रन

संजू सैमसन के साथ हुई फिर से नाइंसाफी

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में सिलेक्टर्स ने संजू सैमसन को T20 टीम में तो जगह दी है परंतु उन्हें वनडे टीम में मौका नहीं दिया गया। वनडे टीम से ऋषभ पंत को भी ड्रॉप किया गया तो वहां पर संजू सैमसन को मौका मिल सकता था, परंतु ऐसा नहीं हुआ संजू सैमसन के साथ कई बार ऐसा हो चुका है कि उन्हें लगातार मौके नहीं दिए जा रहे हैं जिसे उनके फैंस नाइंसाफी करार दे रहे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए कई प्लेयर्स के लिए बुरी खबर आई है इसी दौरान केएल राहुल से उप कप्तानी वापस लेते हुए हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया।

शिखर धवन पर भी गिरी गाज

हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ टी 20 टीम के कप्तान भी बने हैं। इसी के साथ शिखर धवन को वन डे टीम से बाहर कर दिया गया।बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं था।

आने वाले समय में उनकी भी टीम इंडिया में वापसी आसान नहीं रहने वाली है। ऋषभ को भी वन डे और टी 20 दोनों से ही बाहर रखा गया है जिसके बाद सूर्या को टी 20टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया 

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शिवम मावी , मुकेश कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,  ईशान किशन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक , अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, , मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने किया नजरअदांज, केएल राहुल ने भी नहीं दिया भाव, अब हार्दिक पांड्या के आते ही बदल सकती है किस्मत