Placeholder canvas

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को हुआ कोरोना, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती

भारत में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं इस बीच इस कोरोना वायरस से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है।दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर खबर है कि बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है।

हाल में ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां की अचानक से तबियत खराब हुई थी। जिसके बाद इन दोनों को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्योतिरादित्य और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को गले में खराश और बुखार की शिकायत थी, वही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनका कोविड 19 टेस्ट करवाया गया और इस टेस्ट में दोनों ही पॉजिटिव पाए गए हैं।

sindhiya 1

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिंधिया और उनकी मां की हालत सामान्य बताई जा रही है। इन दोनों को सोमवार को अस्पताल में भर्ती किया था जहां पर इनका कोरोना टेस्ट किया गया और टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद इन दोनों का इलाज किया जा रहा है। वहीं अब इन दोनों की स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। लेकिन सिंधिया और उनकी मां कोरोना की चपेट में कैसे आए इस बात की कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को लेकर खबर थी कि उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत थी जिसके बाद अब मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट हुआ है जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकि है। सीएम केजरीवाल की तबियत ख़राब होने के बाद सारी मीटिंग कैंसिल कर दी गई। साथ ही सीएम केजरीवाल ने किसी से मुलाकात नहीं की और अब उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है।

 

आपको बता दें, दिल्ली में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या करीब 30 हजार तक पहुंच गई, जबकि इस कोरोना वायरस के कारण अभी तक 874 लोगों की मौत हो गयी है।