Placeholder canvas

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा में दिखे कोरोना के लक्षण, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती- रिपोर्ट

कोरोना की वजह से भारत में कोहराम मचा हुआ है। इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन इसके बाद भी इस वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। साथ ही इस वायरस से कई लोगों की मौ’त भी हो चुकी है। वहीं इस बीच से इस कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है।

दरअसल, खबर है कि इस कोरोना वायरस ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, पात्रा को मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital Gurugram) में भर्ती किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं और इस वजह से उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती किया है। वहीं अब उनकी जाँच की जा रही है साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि वो किन-किन व्यक्तियों के संपर्क में आए।

संबित पात्रा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आने के बाद शुभचिंतक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया है- आप जल्द ठीक हों संबित भाई।

बता दें, संबित पात्रा बीजेपी का जाना पहचाना चेहरा हैं और टीवी डिबेट में अक्सर पार्टी का पक्ष बाते करते हुए नजर आते हैं वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ वो ओडिशा की एक सीट चुनाव लड़े लेकिन कम वोट मिलने के कारण वो इस सीट से हार गये

आपको बता दें, देश में इस कोरोना वायरस की वजह से 4 हज़ार से ज्याद लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही भारत में 1 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं दुनियाभर के देशों की बात करें तो इस वायरस से दुनियाभर के देशों में 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 53 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं