Placeholder canvas

भारत के खिलाफ T20 सीरीज में नहीं खेलेंगे Kane Williamson, जानिए किसे मिली न्यूजीलैंड टीम की कमान

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने अभी अभी एक चौंकाने वाला अपडेट दिया है जिसके चलते बताया जा रहा है कि पहले आईपीएल और फिर विश्व कप के बिजी शेड्यूल के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को आराम देने की तैयारी है।

टिम साऊदी होंगे कप्तान

images 2021 11 16T104457.654

केन भारत के खिलाफ होने वाली टी20 मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। जबकि टेस्ट मैच में वह वापसी करेंगे।केन के बदले टिम साऊदी को कमान सौंपने की बात की जा रही है। आपको बता दें कि कीवी टीम आगमी मैचों के लिए जयपुर पहुंच चुकी है।

टेस्ट मैच में करना चाहते है ध्यान केंद्रित

Kane Williamson

बताया जा रहा है कि केन लाल गेंद वाले प्रारूप की तैयारी में अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। जिसके चलते ऐसा किया गया है।

केन के टी20 सीरीज से हट जाने के बाद कीवी स्क्वाड कुछ इस तरह होगा

टिम साउथी(कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी

पहला टी20 कल जयपुर में खेला जाएगा। केन के टीम में न होते हुए कीवी की टीम को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि केन अभी फॉर्म में है अजर उनसे अच्छा शायद ही कोई टीम का नेतृत्व करने का दमखम रखता हो।

टेस्ट मैच के लिए दोनों टीम की स्क्वाड

न्यूज़ीलैंड

Kane Williamson

केन विलियमसन Kane Williamson (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर और विल यंग

भारत

TEAM INDIA
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे और टीम की अगुवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें- T20 WC: ऑस्ट्रेलिया से मिली शिकस्त के बाद कप्तान केन विलियमसन का यह बयान जीत लेगा आपका दिल