Placeholder canvas

वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल और शिखर धवन की जगह किसे होना चाहिए भारत का ओपनर, ब्रेट ली ने बताया नाम

ब्रेट ली: अगले साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है जो कि भारत की सरजमीं पर खेला जाना है। इसके लिए अभी से चर्चाएं शुरू हो गई है।

भारतीय टीम के संभावित खिलाड़ियों को लेकर पूर्व क्रिकेटर, विशेषज्ञ और फैंस अपनी अपनी राय रख रहे हैं पिछले कुछ समय से ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनकी वनडे वर्ल्ड कप में जगह को लेकर चर्चा की जा रही है।

वर्ल्ड कप 2023 में किसे होना चाहिए भारत का ओपनर

अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी अपनी राय रखी है ब्रेट ली ने कहा है कि भारत को राहुल और धवन से आगे सोचना होगा। साथ ही ब्रेट ली ने बताया कि वनडे विश्व कप में भारत का बेस्ट ओपनर कौन हो सकता है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का खेलना तय है, परंतु उसके लिए उनके सलामी जोड़ीदार को लेकर काफी संशय है।

ब्रेट ली का मानना है कि भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज इशान किशन रोहित के साथ ओपनर ओपनिंग कर सकते हैं जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में ऐतिहासिक दोहरा शतक लगाकर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया था।

बतौर ओपनर ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक जड़ दिया था वह अब क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

वर्ल्ड कप में ईशान किशन ओपनिंग के लिए प्रबल दावेदार

ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि साल 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में ईशान किशन ओपनिंग के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं ऐसा होगा या नहीं यह मैं नहीं जानता परंतु ऐसा जरूर होना चाहिए  वनडे इतिहास में ईशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक बनाया है यदि वह ऐसा ही प्रदर्शन करते हुए खुद को फिट रखते हैं तो विश्व कप में वह भारत के लिए एक सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं।

पूर्व दिग्गज ने आगे कहा कि ईशान को विश्वकप टीम के लिए भविष्य को मद्देनजर रखते हुए सपोर्ट किया जाना चाहिए।

इंसान को मेरी सलाह होगी कि वह फिलहाल कीर्तिमान के बारे में भूलते हुए अपने आप को और बेहतर करने का प्रयास करें यदि ऊंचाई तक जाना है तो ईशान को डबल सेंचुरी की खुशी को भूलना होगा। वह बड़े स्कोर बनाते रहे और  खुद को फिट रखे। तभी वह वनडे वर्ल्ड कप में ओपनर के लिए प्रबल दावेदार माने जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में रहे ये 11 दमदार खिलाड़ी, तो टी20 विश्वकप में कर सकते हैं शानदार मुकाम हासिल