Placeholder canvas

VIDEO: जब बुमराह को जूते नहीं दिला पाने का किस्सा सुनाकर फूट-फूट कर रोने लगी मां

मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने हाल ही में लंदन में आयोजित एक स्पोर्ट समिट में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो को साझा किया। इसमें जसप्रीत बुमराह की मां भी नजर आ रही है।
बेहद भावुक नजर आ रही उनकी मां वीडियो में जसप्रीत बुमराह की बचपन के दिनों को याद करते हुए यह बता रही है कि हम आर्थिक रूप से काफी कमजोर थे, लेकिन इन सबके बावजूद जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह से अपने खेल के प्रति लगन और मेहनत किया। वह आसान नहीं था। जसप्रीत बुमराह जब 5 साल के थे तभी उनके पिता का साया उनके सिर से उठ चुका था।

वहीं दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह वीडियो में यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि बचपन में सिर्फ मेरे पास एक ही जोड़ी जूते थे और एक टी-शर्ट था जिसे मैं बार-बार दो धोकर इस्तेमाल करता था। आपने ऐसी कहानियां बहुत सुनी होगी, जिसमें यह कहा जाता है कि आपको अचानक किसी ने खेलते हुए देखा और आप को चुन लिया, लेकिन असल में मेरे साथ कुछ ऐसा ही हुआ।
बुमराह की मां इस बात पर यह कहती है कि जब आईपीएल के दौरान पहली बार जब टीवी पर खेलते हुए देखा तो मेरी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। मैने बुमराह के बचपन में आर्थिक और शारीरिक रूप दोनों से ही संघर्ष करते हुए देखा है। मुझे वह दिन याद है जब हम एक बार नाईक के स्टोर में जूते लेने गए, लेकिन मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि जसप्रीत बुमराह को नए जूते दिलवा सकू। इसके बाद उनकी मां ये कहते रोने लगी।