Placeholder canvas

दुबई के इस भारतीय अरब पति ने बढ़ाया मदद का हाथ, PM CARES FUND में दान किए 25 करोड़

New Delhi: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, हालांकि कोरोना से भारत को बचाने में लगे पीएम मोदी का साथ देश का हर एक व्यक्ति दे रहा है। ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में कई हस्तियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार का साथ देते हुए अपने मुताबिक धनराशि का भी दान किया हैं ताकि सरकार लोगों को अच्छी मेडिकल सुविधा दे सके।

भारत सरकार की मदद करने वालों कि लिस्ट में अब एक नाम जुड़ गया है। दुबई के लुलु ग्रुप के अध्यक्ष, भारतीय billionaire एमए युसफाली ने गुरुवार को कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही भारत की इस लड़ाई में अपना साथ देते हुए 25 करोड़ रुपयों का दान किया।

ेपररक

युसफाली ने ये 25 करोड़ PM CARES FUND में दान किए है। युसफाली ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैंने COVID-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में सभी राहत कार्यों का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री के राहत कोष में विनम्रता से INR 25 करोड़ का योगदान दिया है।’ ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए, दुबई में भारत के काउंसल-जरनल ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा-‘दुबई और उत्तरी अमीरात में हर भारतीय की ओर से युसफाली साहब को धन्यवाद। आपने हमेशा कम्यूनिटी एक्टिविटी में सुंदर योगदान दिया है। काउंसल-जरनल विपुल।

पिछले महीने, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने PM CARES FUND बनाया था। जिसके बारें में उन्होंने ट्वीटर पर सबको बताया था। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में सभी देशवासियों से इस फंड के लिए अपना समर्थन देने को कहा था। पीएम के इस ट्वीट के तुरंत बाद ही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने PM CARES FUND में 25 करोड़ का दान किया था। प्रधानमंत्री इस ट्रस्ट का अध्यक्ष होता है और इसके सदस्यों में रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री शामिल होते हैं।