Placeholder canvas

“हमारा फोकस आईसीसी ट्रॉफी…”, भारत-पाक मुकाबले से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर का आया बड़ा बयान

आईसीसी की देखरेख में आगामी कुछ दिनों में यानी कि 10 फरवरी से विमेंस t20 विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर किया जा रहा है। कुल मिलाकर यहां आठवां एडिशन होगा। इस बार के एडिशन में कुल 10 टीमें शिरकत कर रही हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान के विरुद्ध 12 फरवरी 2022 को खेलने उतरेगी। मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारत के कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने एक बेहद ही महत्वपूर्ण बयान दिया है।

आईपीएल ऑक्शन नहीं बल्कि t20 विश्व कप है टीम की प्राथमिकता ‌: हरमनप्रीत कौर

टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 विश्व कप में आयोजित हुई कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, “नीलामी से पहले हमें काफी महत्वप़ूर्ण मैच खेलना है और हमारा फोकस उसी पर है।”

हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा,”यह विश्व कप सबसे महत्वपूर्ण है। हमारा फोकस आईसीसी ट्रॉफी पर है। ये सब चीजें चलती रहती है और एक खिलाड़ी को पता होता है कि उसके लिये क्या अहम है और उसे फोकस कैसे बनाये रखना है।”

भारतीय कप्तान ने अपनी बातचीत में आगे कहा, “हम इतने परिपक्व हैं कि हमें पता है कि हमारे लिये क्या अहम है।हरमनप्रीत कौर के इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि आईसीसी विश्व कप आईपीएल जैसे टूर्नामेंट से बेहद महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें :IND W vs WI W: हरमनप्रीत कौर के इस छोटे फैसले के दम पर टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, वेस्टइंडीज को 8 विकेट से दी मात

आईसीसी विश्व कप में भारत का ऐसा है कार्यक्रम

दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले इस बार की विमेंस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के विरुद्ध 12 फरवरी को खेलेगी। टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज से 15 फरवरी को होगा।

भारत अपना तीसरा मुकाबला इंग्लैंड और चौथा मुकाबला आयरलैंड से खेलेगी। तीसरा मुकाबला 18 फरवरी और चौथा मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम के सभी मुकाबले शाम 6:30 बजे और रात को 10:30 बजे से खेले जाएंगे।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम स्क्वायड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे।

ये भी पढ़ें : कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, साउथ अफ्रीका के हाथों गंवाया जीता हुआ फाइनल मैच