Placeholder canvas

IPL 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने दिया रिएक्शन

MI vs PBKS, 23rd match : इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के मौजूदा सत्र में बुधवार को टूर्नामेंट का 23 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों की जीत हासिल की।

मुंबई को हराने के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। दूसरी तरफ लगातार पांच हार झेलने के बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की हालत और खराब हो गई है। मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में अंतिम पायदान पर है।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम पूरे 20 और खेल कर 9 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना सकी। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के लिए ओडियन स्मिथ (Odeon Smith) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट निकाले। इस कैरेबियाई गेंदबाज ने आखिरी विकेट में कुल 3 विकेट लेने में सफलता पाई थी।

कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच

mayank t 1मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रनों की जीत हासिल करने वाली पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद खेलकर 56 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से दो छक्के और 6 चौके भी निकले।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल Mayank Agarwal ने कहा,”यह एक अच्छी रात थी, टीम की जीत में योगदान देकर बहुत खुशी हुई। हमारे लिए महत्वपूर्ण चीज दो अंक थे। हम सिर्फ यह नहीं कह सकते कि यह बोर्ड पर ज्यादा रन थे, इस खेल में बहुत सारे उतार-चढ़ाव थे।

बहुत सारे महत्वपूर्ण क्षण थे और अधिक बार हम उन क्षणों को नही जीत रहे थे और हार रहे थे। जब मैच 50-50 का था तो हमने उन लम्हों को जीत लिया और वो हमारी तरफ आ गया। यह खाली अच्छी बल्लेबाजी का खेल नहीं था, यह खेल में अच्छे पीरियड्स का था। यही वह क्रिकेट है जिसे हम खेलना चाहते हैं, हम आक्रामक, कठिन क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इसके साथ ही हमें अच्छी मानसिकता दिखानी होगी।”

ब्रेविस के हाथों 4 छक्के खाने वाले राहुल की तारीफ की

RAHUL C PBKS

कप्तान मयंक अग्रवाल Mayank Agarwal ने कहा,“ हम भी बहुत होशियार थे। गुजरात के खिलाफ आखिरी मैच में हमने राशिद को विकेट दिए थे जब इसकी जरूरत नहीं थी। इस बार हम बहुत अधिक जागरूक थे, हम बहुत अधिक सावधान थे और सुनिश्चित किया कि हम उनके मुख्य गेंदबाजों को विकेट देने की कोशिश न करें।

हमने टीम में इस बारे में बात की है – ‘अगर यह आपका दिन है, तो आपको टीम को आगे बढ़ाना होगा।’ यह मुश्किल हो सकता है, इसका श्रेय ब्रेविस को जाता है जिस तरह से उन्होंने राहुल का सामना किया। उस ओवर के बाद राहुल की भी शानदार वापसी।

उन्होंने आगे कहा कि, अन्य तीन ओवर फेंके जो कड़े थे। जब तिलक और ब्रेविस अच्छा जा रहे थे, तो हमें अपनी रणनीति बदलनी थी, मुख्य गेंदबाजों को उतरना था और कोशिश करनी थी और एक विकेट हासिल करना था। सौभाग्य से यह रन आउट के माध्यम से हुआ और हमारे मुख्य गेंदबाजों ने भी विकेट लिए। हम सिर्फ रबाडा (विकेट के लिए) पर निर्भर नहीं हैं। वह आक्रमण का नेतृत्व करता है, लेकिन हमारे पास ऐसा करने के लिए दो अन्य लोग हैं। यह अच्छा है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: लगातार 5वीं हार झेलने के बाद कप्तान Rohit Sharma ने बताया, मुंबई इंडियंस से कहां हुई चूक